बांग्लादेश के सारे रास्ते बंद? ICC इंडिया से बाहर मैच के लिए तैयार नहीं
ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपनी-अपनी बात को लेकर गतिरोध बरकरार है. ICC ने BCB से कहा कि वह अपने फैसले पर विचार करे. बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की है.

ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने को लेकर, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच गतिरोध बरकरार है. 13 जनवरी को दोनों पक्षों ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की. लेकिन, दोनों पक्षों की तरफ से इस मामले पर कोई सहमति नहीं बन पाई. ICC और BCB, दोनों अपनी बात पर अड़े रहे.
बांग्लादेश के नेशनल क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए, भारत न जाने के अपने फैसले पर जोर दिया. इस दौरान BCB ने ICC से अपने मैच भारत से बाहर कराने पर जोर दिया. लेकिन, ICC ने इस बात पर सहमति नहीं जताई और उसने बांग्लादेश से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा.
अपनी बात पर अड़ा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्डICC से बातचीत के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी बात पर अड़ा रहा. इस दौरान BCB ने एक बयान में कहा,
बातचीत के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देत हुए भारत न जाने की अपनी बात दोहराई. बोर्ड ने ICC से अनुरोध किया कि वह टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने पर विचार करे.
जवाब में ICC ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही घोषित किया चुका है और BCB को अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा.
लेकिन, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी मांग पर कायम रहा. ICC और BCB इस बात पर राज़ी हुए कि संभावित समाधान खोजने के लिए बातचीत आगे जारी रहेगी. BCB के लिए अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं वैभव सूर्यवंशी?
BCB ने लिखा था ICC को लेटरइससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को लेटर लिखकर अपना पक्ष रखा था. इसके बाद ICC ने बांग्लादेश के साथ एक सिक्योरिटी असेसमेंट शेयर किया. जिसमें ICC ने बताया गया कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को भारत में खतरा नहीं है. इसके बावजूद बांग्लादेश ICC के प्रस्ताव को दरकिनार कर अपनी जिद पर अड़ा है.
ग्रुप C में है बांग्लादेशICC टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ग्रुप सी में हैं. वह अपना पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेलेगा. वहीं, 9 फरवरी को बांग्लादेश का दूसरा मुकाबला इटली से और 14 फरवरी को उसका सामना इंग्लैंड से खेलेगा. बांग्लादेश शुरुआत के अपने तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेलेगा. इसके बाद बांग्लादेश की टीम अपना आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ मुंबई में खेलेगी.
क्या है विवाद?हाल ही में BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने के लिए कहा था. जिसके बाद केकेआर ने मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया. BCCI ने मुस्तफिजुर को बाहर करने की वजह नहीं बताई. लेकिन, ऐसा कहा गया कि मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंधों में तल्खी है. जिसके चलते बोर्ड ने यह कदम उठाया. जिसके बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत नहीं खेलने का फैसला किया.
वीडियो: टीम इंडिया में आए आयुष बडोनी का कोच गौतम गंभीर से क्या है कनेक्शन?

.webp?width=60)
