The Lallantop
Advertisement

'इंडिया ए' टीम के साथ इंग्लैंड गए इस खिलाड़ी को भारतीय टीम ने इंग्लैंड में ही रोक लिया है

भारतीय टीम 20 जून को England में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी. इस मुकाबले से पहले Indian Team Management ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने 'इंडिया ए' के साथ आए एक खिलाड़ी को इंग्लैंड में ही रोकने का फैसला किया है.

Advertisement
Harshit rana gautam gambhir shubman gill sarfaraz khan
हर्षित राणा 'इंडिया ए' टीम के साथ इंग्लैंड गए थे.
pic
आनंद कुमार
17 जून 2025 (Published: 09:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. यह मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ‘इंडिया ए’ स्क्वॉड के साथ गए तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को इंग्लैंड में ही रोकने का फैसला किया है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि वह स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे या रिजर्व के तौर पर रहेंगे.  

इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने 18 सदस्यीय टीम चुनी थी. अब हर्षित के टीम के साथ जुड़ने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 19 प्लेयर हो जाएंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इंग्लैंड में ही रखने का फैसला किया है.

हर्षित इंडिया ए स्क्वॉड के साथ इंग्लैंड गए थे. उन्होंने इंडिया-A की ओर से इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था. लेकिन इस मैच में कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए थे. गेंदबाजी में उन्होंने 27 ओवर फेंके. जिसमें उन्होंने 99 रन खर्च कर एक विकेट चटका. वहीं बैटिंग में वो सिर्फ 16 रन ही जोड़ पाए. हर्षित को इंडिया ए के दूसरे मैच में नहीं खिलाया गया था.

हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया में किया था डेब्यू

हर्षित राणा ने साल 2024 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू किया था. पर्थ में उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला था. इस मैच में उन्होंने चार विकेट झटके थे, लेकिन दोनों पारियों में काफी महंगे रहे थे. इसके बाद एडिलेड टेस्ट में भी उनको मौका मिला. इस मैच में उन्होंने सिर्फ एक पारी में बॉलिंग की और कोई विकेट नहीं ले पाएं. साथ ही उन्होंने अपने स्पेल में काफी रन भी लुटाए. इस मैच के बाद उनको ड्रॉप कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड में टीम इंडिया का 17 सालों का रिकॉर्ड देख शुभमन गिल को टेंशन न हो जाए

हर्षित राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली थी. अजीत आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने तेज गेंदबाजी का भार उठाने के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है. 

वीडियो: डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने इतिहास रच दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement