The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sreesanth wife fumes over lalit modi releasing Harbhajan singh slap video calls his disgusting inhuman

'इंसान नहीं हो तुम...', श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी को जमकर सुना दिया

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने साल 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड का वीडियो रिलीज कर दिया. हालांकि उनका ऐसा करना श्रीसंत की पत्नी को पसंद नहीं आया.

Advertisement
lalit modi, sreesanth, cricket news
श्रीसंत की पत्नी ने माइकल क्लार्क और ललित मोदी को जमकर सुनाया है.
pic
रिया कसाना
30 अगस्त 2025 (Updated: 30 अगस्त 2025, 02:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2008 में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (S Sreesanth) के बीच हुआ थप्पड़ कांड बहुत चर्चा में रहा था. हाल ही में IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इस घटना का वीडियो रिलीज किया, जिसके कारण सालों बाद एक बार फिर ये विवाद चर्चा में आ गया है. मोदी का ये वीडियो रिलीज करना श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी को बिलकुल पसंद नहीं आया. उन्होंने ऐसा करने के लिए ललित मोदी को जमकर सुनाया है. 

भुवनेश्वरी ने ललित मोदी को सुनाया

ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond23 में ये वीडियो शेयर किया. श्रीसंत की पत्नी के मुताबिक सालों बाद इस घटना की चर्चा करने का कोई मतलब नहीं था. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा,

ललित मोदी और माइकल क्लार्क, आप दोनों को शर्म आनी चाहिए. आप अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिए साल 2008 की उस घटना को घसीट रहे हैं. आप लोग इंसान भी नहीं है. श्रीसंत और हरभजन दोनों बहुत पहले ही आगे बढ़ चुके हैं. वो अब स्कूल जाते बच्चों के पिता हैं, फिर भी उन्हें पुराने जख्म याद दिला रहे हो. ये बहुत घिनौना, हार्टलेस और अमानवीय है.

 

The Lallantop: Image Not Available
श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर अपना गुस्सा निकाला. 

भुवनेश्वरी ने इस पॉडकास्ट के कमेंट सेक्शन में भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. भुवनेश्वरी के मुताबिक उनका कॉमेंट डिलीट कर दिया गया. उन्होंने इसे लेकर भी स्टोरी डाली और लिखा,

Beyond23 Podcast. कितना खराब बात है ये. सच का सामना करने की जगह आपने मेरा कॉमेंट डिलीट कर दिया. आप अगर व्यूज के लिए पोस्ट कर सकते हैं तो कम से कम सच दिखाने की भी हिम्मत रखिए.

.
भुवनेश्वरी ने इस वीडियो पर भी कमेंट किया था.
ललित मोदी ने सुनाई पूरी घटना

ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में घटना का फुटेज दिखाने से पहले बताया था कि उनके पास ये फुटेज 18 साल से है. हालांकि उन्होंने इसे कभी रिलीज नहीं किया. मोदी ने कहा,

 मैं वहीं था. खेल खत्म हो गया था, कैमरे बंद हो गए थे. मेरा एक सिक्योरिटी कैमरा चालू था.  श्रीसंत और भज्जी (हरभजन) के बीच की घटना को कैप्चर कर लिया था. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे. हाइ-फाइव कर रहे थे. भज्जी ने श्रीसंत को बुलाया और उल्टा हाथ उनके मुंह पर मारा. मैंने इसे इतने लंबे समय तक कभी रिलीज नहीं किया. हमारे पास ये पिछले 18 साल से है.

यह भी पढ़ें- Asia Cup Hockey: भारत ने जीत से की शुरुआत, कप्तान हरमनप्रीत ने पलटा पूरा गेम 

ललित मोदी ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने हरभजन सिंह को बैन कर दिया था. उन्होंने कहा,

मैंने इसके बाद दोनों को बिठाया. मुझे हरभजन को 8 मैचों के लिए बैन करना पड़ा. ये बड़ा कदम था लेकिन जरूरी था. मुझे वो थप्पड़ बहुत ऑफेंसिव लगा था. ये बैन हरभजन या श्रीसंत के बारे में ही नहीं था. हम एक उदाहरण सेट करना चाहते थे कि लीग में ऐसा न हो. 

घटना को भूलना चाहते हैं हरभजन और श्रीसंत

हरभजन सिंह और श्रीसंत दोनों ही कई बार इस घटना को भुलाने की बात कर चुके हैं. हरभजन सिंह हाल ही में अश्विन के पॉडकास्ट पर आए थे तो उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो इस घटना को हमेशा के लिए भूल जाना चाहते हैं. उन्हें इस पर बहुत शर्मिंदगी है. हरभजन सिंह ने श्रीसंत की बेटी के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया था. हरभजन ने कहा, 

कई सालों बाद भी सबसे ज्यादा चोट मुझे तब लगी जब उनकी बेटी से मिला. मैं उनसे बहुत प्यार से बात कर रहा था. तभी उसने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, आपने मेरे पापा को मारा. यह सुनकर मेरा दिल टूट गया. मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं खुद से सवाल कर रहा था कि मैंने उस बच्ची पर क्या छाप छोड़ी है? वह मुझे बुरा इंसान समझ रही होगी.

वहीं श्रीसंत भी कई मौकों पर ये कह चुके हैं कि जो हुआ वो एक गलतफहमी थी. वो हरभजन सिंह की इज्जत करते हैं और उन्हे करियर के हर मोड़ पर इस दिग्गज गेंदबाज का साथ मिला है.

वीडियो: एशिया कप में चयन के दौरान इग्नोर किए जाने पर Ajit Agarkar को क्या बोल गए Mohammed Shami

Advertisement