हैरी ब्रूक ने नाइट क्लब विवाद पर बोला था झूठ, अब बताई पूरी सच्चाई
इंग्लिश टीम के वाइट बॉल कैप्टन Harry Brook जब नाइट क्लब के लिए जा रहे थे तब Jacob Bethell और Josh Tongue उनके साथ थे. हालांकि, कप्तान ने अपनी टीम के साथियों को बचाने के लिए सारा दोष अपने ऊपर ले लिया था.

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कप्तान हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने मान लिया है कि वेलिंगटन में हुए नाईट क्लब विवाद के दौरान उन्होंने झूठ बोला था. वह अपने साथियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे और इसी कारण उन्होंने झूठ कहा. हैरी ब्रूक ने कहा कि उन्हें अपने मैदान के बाहर के व्यवहार के बारे में ‘अभी और सीखना है’. ब्रूक ने पहले यह दावा किया था कि जिस रात उन्हें बाउंसर ने मुक्का मारा, उस रात वह अकेले थे.
ब्रूक नहीं थे अकेलेब्रूक जब नाइट क्लब गए थेे, तब जैकब बेथेल और जोश टंग उनके साथ थे. हालांकि, कप्तान ने अपनी टीम के साथियों को बचाने के लिए सारा दोष अपने ऊपर ले लिया. उन्होंने अब पूरा सच बताया है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड ने जीत हासिल की. इस जीत के बाद जारी एक बयान में ब्रूक ने दौरे की शुरुआत में सार्वजनिक रूप से मांगी गई अपनी माफी को दोहराया. ब्रूक ने कहा,
मैं वेलिंगटन में अपनी हरकतों की जिम्मेदारी लेता हूं और मानता हूं कि उस शाम वहां दूसरे लोग भी मौजूद थे. मुझे अपने पिछले रिएक्शंस पर अफसोस है और मेरा इरादा टीम के अपने साथियों को ऐसी स्थिति से बचाना था जो मेरे फैसलों की वजह से पैदा हुई थी.
यह भी पढ़ें- जब जवाहर लाल नेहरू और राधाकृष्णन के बीच हुआ था क्रिकेट मैच, पता है कौन जीता?
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
कप्तान ब्रूक पर लगा था जुर्मानामैं मानता हूं कि लीडरशिप के साथ आने वाली मैदान के बाहर की जिम्मेदारियों के बारे में मुझे और सीखना है. मैं इस चीज में अपना विकास करने के लिए और निजी और प्रोफेशनल तौर पर बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं.
ब्रूक पर इस घटना के बाद जुर्माना लगाया गया और उन्हें आखिरी चेतावनी दी गई. लेकिन, यह घटना सामने तब आई जब ऑस्ट्रेलिया में हुई एशेज सीरीज़ इंग्लिश टीम बुरी तरह हार गई. साथ ही मैदान के बाहर नशे में धुत होकर किए गए बर्ताव, ठीक से तैयारी न करने और कथित तौर पर लापरवाह और ढीले-ढाले रवैये की खबरें भी आईं. इंग्लैंड को हाल ही में एशेज सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. ब्रूक ने श्रीलंका में वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड को जीत दिलाई और वो अपने मेजबानों के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में 1-0 से आगे हैं. ब्रूक और उनकी टीम 8 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का कैंपेन शुरू करेगी.
वीडियो: क्रिकेटर्स नहीं तो शूटर्स क्यों? बांग्लादेश का दोहरा रवैया सामने आ गया

.webp?width=60)

