डेढ़ लाख की आबादी वाला ये देश भी फीफा वर्ल्ड कप में पहुंच गया!
Curacao कॉनकाकाफ में शामिल देशों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में एक भी मैच हारा. वह 12 पॉइंट्स के साथ ग्रुप बी में टॉप पर रहा.

FIFA World Cup 2026 में कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी, यह लगभग तय हो चुका है. यह वर्ल्ड कप ऐतिहासिक होने वाला है. इसकी वजह है कुराकाओ देश. कुराकाओ (Curacao) ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वह इस टूर्नामेंट के लगभग 100 साल के इतिहास में क्वालिफाई करने वाला जनसंख्या के लिहाज से सबसे छोटा देश है. इस देश की जनसंख्या लगभग डेढ़ लाख है. आपको बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली की जनसंख्या लगभग साढ़े तीन करोड़ है.
कुराकाओ ने रचा इतिहासकुराकाओ के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिसटिक्स के अनुसार, पिछली जनवरी तक देश की जनसंख्या 156,115 थी. इससे पहले, विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाने वाला सबसे कम आबादी वाला देश आइसलैंड था. उसने जब 2018 में रूस में खेले गए विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, तब उसकी जनसंख्या लगभग 350,000 थी. कुराकाओ ने जमैका के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. कुराकाओ कॉनकाकैफ में शामिल देशों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा. वह 12 पॉइंट्स के साथ ग्रुप बी में टॉप पर रहा.
बिना कोच के हासिल की जीतकुराकाओ के डच कोच डिक एडवोकाट मैच के दौरान वहां मौजूद नहीं थे. इसके बावजूद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. 78 साल के एडवोकाट को पारिवारिक कारणों से पिछले विकेंड नीदरलैंड्स लौटना पड़ा था. एडवोकाट तीन बार नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम के कप्तान रहे. कुराकाओ में कोच का पद संभालने से पहले वह साउथ कोरिया, बेल्जियम और रूस के कोच रहे थे. इस ग्रुप से पनामा और हैती ने भी क्वालिफाई किया है.
यह भी पढ़ें - गुवाहाटी टेस्ट में कप्तान गिल खेलेंगे या नहीं, BCCI ने क्या बताया?
कहां है कुराकाओकुराकाओ एक छोटा सा आईलैंड है, जो कैरेबियन समुद्र में वेनेजुएला के पास स्थित है. यह नीदरलैंड्स किंगडम का एक हिस्सा है और इसकी राजधानी विलेमस्टैड है. कुराकाओ का एरिया महज 444 वर्ग किलोमीटर है. कुराकाओ ने 2017 में कैरेबियन कप जीता था, जो उनकी अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय जीत है.
इन टीमों ने भी किया क्वालिफाईइसके अलावा, स्कॉटलैंड ने डेनमार्क को हराकर 28 साल के इंतजार के बाद वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की है. वहीं, ऑस्ट्रिया ने भी 1998 के बाद पहली बार इसमें क्वालिफाई किया. स्पेन ने यूरोप में 31 मैच तक अजेय रहने के इटली के रिकॉर्ड की बराबरी करके अगले साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित की. 18 नवंबर को यूरोपीय क्वालिफाइंग समाप्त होने के साथ ही बेल्जियम और स्विट्ज़रलैंड ने भी विश्व कप 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस तरह से यूरोप से 12 टीमों ने अपने ग्रुप में विजेता बनकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. स्कॉटलैंड ने ग्रुप सी में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे डेनमार्क को 4-2 से हरा करके टॉप स्थान हासिल किया. डेनमार्क को ग्रुप सी का विजेता बनने के लिए इस मैच में केवल ड्रॉ की जरूरत थी.
वीडियो: दिल्ली प्रदूषण पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का तंज, गोवा की कौन सी तस्वीर दिखा दी?


