The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jasprit Bumrah and Axar Patel not playing in Dharamshala BCCI provided this reason

धर्मशाला में बुमराह और अक्षर टीम से बाहर क्यों हो गए?

धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20I मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के पेसर Jasprit Bumrah और ऑलराउंडर Axar Patel नहीं खेल रहे हैं. अब इसे लेकर BCCI ने एक्स पर अपडेट दिया है.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Axar Patel, BCCI
जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल धर्मशाला में चल रहे तीसरे T20I में नहीं खेल रहे हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
14 दिसंबर 2025 (Updated: 14 दिसंबर 2025, 07:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तीसरे T20I से पहले जो खबर आई है, वो फैंस को निराश कर देगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में हर्षि‍त राणा (Harshit Rana) आए हैं. वहीं, अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) खेल रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान ही पता चला कि बुमराह और अक्षर ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.

हालांकि, दोनों ही प्लेयर्स को लेकर अपडेट BCCI ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. इंडियन फैन्स के लिए दोनों ही खबर अच्छी नहीं है. दरअसल, बीसीसीआई ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह निजी वजहों से घर लौट गए हैं. वहीं, वो सीरीज के बचे हुए मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अपडेट बाद में दिया जाएगा. वहीं, अक्षर पटेल को लेकर बोर्ड ने बताया कि वह बीमार हैं. इसी कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : यशस्वी ने गिल-गंभीर की सिरदर्दी बढ़ाई, सरफराज ने भी नीलामी से पहले खेली ताबड़तोड़ पारी

भारत जीत के साथ बढ़ना चाहेगा आगे

सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मैच 101 रनों से जीत लिया था. लेकिन, इसके बाद उन्हें दूसरे मैच में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से अब तक टीम इंडिया इस फॉर्मेट में बाइलैटरल सीरीज में अजेय है. कप्तान सूर्या की अगुवाई में टीम को अब दो महीने के भीतर घर पर T20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में टीम इस सीरीज में भी जीत के साथ आगे बढ़ना चाहेगी. वर्ल्ड कप से पहले अब भारतीय टीम को इसके बाद न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है.

वहीं, धर्मशाला में चल रहे मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने मैच में शानदार शुरुआत की. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 7 ओवर में महज 30 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट गंवा दिए हैं. भारत की ओर से हर्षि‍त राणा ने क्विंटन डिकॉक और डेवॉल्ड ब्रेविस को अपना श‍िकार बनाया. वहीं, अर्शदीप सिंह ने ओपनर रीजा हेंड्रि‍क्स का विकेट झटका. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी ट्रिस्टन स्टब्स के विकेट के रूप में एक सफलता मिली. 

वीडियो: आधी टीम को पवेलियन लौटाया, बुमराह ने अकेले ही साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी

Advertisement

Advertisement

()