The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Guwahati Test Ind vs SA Tristan Stubbs praises Kuldeep Yadav for his delivery

'दिन की सबसे अच्छी बॉल...', कुलदीप ने पचासा नहीं पूरा होने दिया पर स्टब्स उनकी तारीफ करते नहीं थके

गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बनाए. इस दौरान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन Tristan Stubbs ने बनाए. लेकिन, Kuldeep Yadav की शानदार बॉल पर वह 49 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

Advertisement
Tristan Stubbs, Kuldeep Yadav, IndvsSA
ट्र‍िस्टन स्टब्स को कुलदीप यादव ने 49 रन के स्कोर पर दिखाई पवेलियन की राह. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
22 नवंबर 2025 (Published: 09:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीकी टीम ने गुवाहाटी टेस्ट में नंबर तीन पर वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) की जगह ट्र‍िस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को भेजा. उनका ये दांव काम भी कर गया. स्टब्स ने कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरश‍िप कर टीम को एक मजबूत स्‍थ‍िति में पहुंचा दिया. कप्तान बावुमा के आउट होने के बाद भी स्टब्स ने हाथ खोलना जारी रखा. उन्होंने दो छक्के और एक चौका भी जड़ा, पर वह अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर सके. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की एक शानदार बॉल पर वह अपना विकेट गंवा बैठे. मैच के बाद स्टब्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कुलदीप की इस बॉल को दिन की सबसे अच्छी बॉल भी बता दिया. साथ ही उन्होंने भारतीय चाइनामैन की बहुत तारीफ भी की.

स्टब्स ने कुलदीप पर क्या कहा?

ट्रिस्टन स्टब्स ने बताया कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुलदीप नए स्पैल की पहली गेंद ही दिन की सबसे अच्छी गेंद फेंक देंगे. आईपीएल में स्टब्स और कुलदीप दोनों दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. इसके बावजूद स्टब्स ने बताया कि वह उनके ख‍िलाफ अहसज ही रहते हैं. 113 गेंद में 49 रन की पारी खेलने वाले स्टब्स ने कहा,

मैंने कई बार कुलदीप का सामना किया है. यह उनके नए स्पैल की पहली गेंद थी और मुझे लगता है कि यह दिन की सबसे अच्छी गेंद थी. हम एक-दूसरे से कहते रहते थे कि उन्होंने मुझे ज्यादा बॉलिंग नहीं की है. क्रीज पर उन्होंने मेरे पास आकर बोला कि अब आप यह नहीं कह सकते कि मैं आपको बॉलिंग नहीं करता.

डेस्काटे ने पिच पर क्या कहा?

वहीं, दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेस्काटे ने कहा कि बरसापारा स्टेडियम की पिच भारतीय टीम को ज्यादा रास आएगी. लेकिन, ये भी कह दिया कि मैच का रिजल्ट टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, पिच पर नहीं. रेयान टेन ने कहा,

मेरा मानना है कि विकेट यह तय नहीं कर सकता कि कौन जीतेगा. अगर हम कोलकाता में अच्छा खेलते तो उस पिच पर भी मैच जीत जाते. अगर आप हालिया रिजल्ट्स देखेंगे. हमें इस तरह के विकेट ज्यादा रास आते हैं. 

उन्होंने इसी में आगे जोड़ते हुए कहा, 

हमने पिच को अभी फिर देखा है. पैरों के कुछ निशान और गेंद के छोटे निशान हैं. लेकिन, लगता नहीं है कि यह पिच टूटेगी. उम्मीद है कि अगले कुछ दिन बरकरार रहेगी.

ये भी पढ़ें : कप्तान पंत का मास्टर स्ट्रोक, कुलदीप ने मौका मिलते ही दिखा दिया दम

डेस्काटे ने भी कुलदीप की तारीफ की

टीम इंडिया इस मुकाबले में दो पेसर्स, एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर और तीन स्पिनरों को लेकर उतरा है. डेस्काटे ने इसे लेकर कहा,

यह कोलकाता की पिच से बिल्कुल अलग है. हम बेहतर विकेट की कल्पना कर रहे थे. मुझे लगा कि यह मुर्दा पिच है. मैंने स्टब्स को कहते सुना कि इस पर रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में पहली पारी के रन काफी जरूरी होंगे.

वहीं, टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने भी कुलदीप यादव की बॉलिंग की खूब तारीफ की. उन्होंने आगे कहा,

हमें पता है कि कुलदीप का स्ट्राइक रेट बेहतरीन है. उन्हें ओवरस्पिन मिलता है. लाल मिट्टी के विकेट में थोड़ी ज्यादा रफ्तार के साथ वह बॉलिंग कर सकते हैं. इसका उन्हें फायदा मिला.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के वक्त सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरेने 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से अब तक सबसे ज्यादा 49 रन ट्रिस्टन स्टब्स ने ही बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से बॉलिंग में कुलदीप को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले. वहीं, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली.

वीडियो: कुलदीप के पक्ष में उतरे ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, न खिलाए जाने पर उठाए गंभीर सवाल

Advertisement

Advertisement

()