The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Captain Rishabh Pant master stroke worked as Kuldeep Yadav bags three wickets in Guwahati Test

कप्तान पंत का मास्टर स्ट्रोक, कुलदीप ने मौका मिलते ही दिखा दिया दम

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर बनाए 247 रन. पहले दिन Kuldeep Yadav को मिली 3 सफलताएं. Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah और Md Siraj को मिले एक-एक विकेट.

Advertisement
Guwahati Test, Kuldeep Yadav, IndvsSA
पहले दिन स्टंप्स तक कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के तीन बैटर्स को भेजा पवेलियन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
22 नवंबर 2025 (Updated: 22 नवंबर 2025, 07:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मास्टर स्ट्रोक ने टीम इंडिया की वापसी करा दी. इस दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार बॉलिंग करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक-एक सफलता मिली. पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं. सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) 25 और काइल वेरेने (Kyle Verreynne) 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

कप्तान पंत ने क्या चला दांव?

दरअसल, टीम इंडिया को पहले दिन शुरुआती दो सेशन में सिर्फ एक-एक सफलता मिली थी. दो सेशन के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. कप्तान टेंबा बावुमा 36 और ट्र‍िस्टन स्टब्स 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. दोनों बैटर सेट हो चुके थे. तभी कप्तान पंत ने तीसरे सेशन की शुरुआत में एक मास्टर स्ट्रोक चला. उन्होंने बाउंड्री सेविंग के लिए लगा रखे लॉन्ग ऑन और लेग स्क्वायर के फील्डर्स को सर्कल में बुला लिया. मंशा साफ थी अब ईजी सिंगल नहीं देना है. उनका ये दांव काम कर गया. पंत का ये अटैकिंग माइंडसेट बावुमा के लिए परेशानी का सबब बन गया. वो आसानी से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदल ले रहे थे. लेकिन, अब उन्हें सिंगल के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी. नतीजा, जडेजा की बॉल पर वह मिड ऑफ को क्लीयर करने की कोश‍िश में शॉट खेल बैठे. बॉल सही से टाइम नहीं हुई और मिड ऑफ पर खड़े यशस्वी जायसवाल ने आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार लो कैच पकड़ लिया. बावुमा 41 रन बनाकर आउट हो गए.

कुलदीप की शानदार बॉलिंग

ये तो सिर्फ शुरुआत थी. बावुमा की तरह सेट हो चुके स्टब्स भी जल्द से जल्द पचासा पूरा करने की ताक में थे. लेकिन, सिंगल मिल नहीं रहे थे. उन्होंने कुछ हवाई शॉट खेलकर एक चौका और एक छक्का भी लगा दिया. लेकिन, इसी बीच, कुलदीप की बाहर जाती गेंद को वो मिस जज कर बैठे. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में चली गई. तब स्टब्स 49 रन पर बैटिंग कर रहे थे. वो भी अपना पचास पूरा नहीं कर सके. उसके बाद आए वियान मुल्डर भी बावुमा वाली गलती कर बैठे. वो भी मिड ऑफ के ऊपर से मारने की कोश‍िश में सीधा जायसवाल के हाथों में मार बैठे. कुलदीप की गूगली को वो नहीं पढ़ सके.

ये भी पढ़ें : हेड ‘मास्टर’ ने लगाई अंग्रेजों की बैजबॉल की क्लास, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता

नई बॉल ने दिलाई एक सफलता

वहीं, दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया ने 80 ओवर के बाद नई बॉल ले ली. बुमराह 81वां ओवर डाल रहे थे. उन्होंने शुरुआती दो गेंद फेंकने के बाद पंत से नई बॉल लेने की डिमांड कर दी. कप्तान पंत ने भी देरी नहीं की. उस ओवर में तो बुमराह को चार बॉल्स पर सफलता नहीं मिली. लेकिन, अगले ही ओवर में सिराज ने दूसरी गेंद पर टोनी डि जॉर्जी को फंसा लिया. जॉर्जी आगे की बॉल को ड्राइव खेलने की कोश‍िश में चकमा खा गए. गेंद नई होने के कारण थोड़ी ज्यादा स्विंग हुई और उनके बल्ले का किनारा लेकर पंत के दस्तानों में समा गई. सिराज अपना ओवर भी पूरा नहीं कर सके क्योंकि बैड लाइट के कारण अंपायर ने स्टंप्स की घोषणा कर दी.

पहली बार लंच से पहले हुआ टी ब्रेक

गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है. लेकिन, पहले ही दिन यहां इतिहास बन गया. टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार यहां लंच से पहले टी ब्रेक लिया गया. यहां के क्लाइमेट और सूर्यास्त के समय को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है. यानी पहले सेशन के बाद यहां टी ब्रेक हुआ और दूसरे सेशन के बाद लंच ब्रेक. इस ऐतिहासिक टेस्ट में पहली बार कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में थी. हालांकि, वो भी अनलकी ही रहे. गिल की तरह वो भी बावुमा से टॉस हार गए.

टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी

गुवाहाटी की पिच को देखकर यही लग रहा है कि यहां बैटर्स को थोड़ी मदद है. ऐसे में टीम इंडिया अब दूसरे दिन पहले सेशन में साउथ अफ्रीका को जल्द से जल्द समेट कर एक बड़ी बढ़त बनाना चाहेगी. पिच में जिस तरह स्पिनर्स को थोड़ी बहुत मदद मिल रही थी, उसे देखकर यही लग रहा है कि तीसरे दिन के बाद से स्पिनर्स यहां बहुत कारगर होने वाले हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास पहली इनिंग में ही लीड हासिल करने का बढ़ि‍या मौका है. कोलकाता टेस्ट में मिली हार के साथ दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से पिछड़ रहा है. अब वो ये मुकाबला किसी भी हालत में जीतकर कम से कम सीरीज को ड्रॉ करना चाहेगा.
 

वीडियो: India Vs South Africa: लंच के पहले खिलाड़ियों को मिलेगा टी ब्रेक, वजह क्या है?

Advertisement

Advertisement

()