The Lallantop
Advertisement

GT vs LSG: अमित मिश्रा ने लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

अमित मिश्रा IPL इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

Advertisement
Amit Mishra
अमित मिश्रा (इमेज: PTI)
pic
निहारिका यादव
22 अप्रैल 2023 (Updated: 22 अप्रैल 2023, 20:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2023 के 30वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (GT vs LSG) को 7 रन से हरा दिया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. लेकिन आखिरी ओवर तक खेलने के बावजूद लखनऊ की टीम मैच हार गई. इससे पहले लखनऊ सुपरजाएंट्स की ओर से क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टॉइनिस ने 2 विकेट चटकाए. नवीन उल हक और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. अमित मिश्रा ने गुजरात के खिलाफ एक विकेट हासिल करते ही लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कैसे, आइए जानते हैं.

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में अमित मिश्रा ने 2 ओवर में 9 रन देकर अभिनव मनोहर का विकेट अपने नाम किया. इस विकेट के साथ अमित मिश्रा अब आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की बराबरी करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

अमित मिश्रा का रिकॉर्ड

लखनऊ सुपरजाएंट्स से जुड़ने से पहले अमित मिश्रा डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 158 आईपीएल मैच में अब तक 170 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान इनकी इकॉनमी 7.34 और स्ट्राइक रेट 19.44 का रहा. आईपीएल में अमित मिश्रा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 17 रन देकर 5 विकेट है.

वहीं लसिथ मलिंगा की बात करें तो मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 122 मैच में 170 विकेट अपने नाम किये हैं. इस दौरान मलिंगा की इकॉनमी 7.14 और स्ट्राइक रेट 16.63  रही है. वहीं, आईपीएल में मलिंगा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 13 रन देकर 5 विकेट का रहा है.

अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की भी चर्चा कर लेते हैं. ये खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रॉवो के नाम है. ब्रॉवो के नाम 161 आईपीएल मैच में 183 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.38 और स्ट्राइक रेट 17.05 का रहा है. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 22 रन देकर 4 विकेट का रहा है. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम है. चहल ने 137 आईपीएल मैच में 177 विकेट झटके हैं. 

आज के मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने 136 रन का लक्ष्य रखा. लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए. इसी के साथ गुजरात ने ये मैच 7 रन से अपने नाम कर लिया.

वीडियो: मुंबई इंडियंस को उस खिलाड़ी ने मैच जिताया, जिसका बल्ला शांत रह गया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement