The Lallantop
Advertisement

IPL खत्म होते-होते ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को नुकसान, इन क्रिकेटर्स का संन्यास

संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल Glen Maxwell और Heinrich Klaasen ने हाल ही में IPL 2025 में हिस्सा लिया था. इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी कामयाबी हासिल की और अब करियर में अगले पड़ाव के बारे में सोच रहे हैं.

Advertisement
SRH, ipl 2025, cricket news
हेनरिक क्लासेन आईपीएल में शतक भी लगा चुके हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
2 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 08:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दो जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दो बड़े नामों ने संन्यास का एलान किया. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. वहीं साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मैक्सवेल और क्लासेन से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. दोनों IPL 2025 का भी हिस्सा थे.

ग्लेन मैक्सवेल ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप पर ध्यान देने के लिए सोमवार को वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.  36 साल के ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 149 वनडे मैच खेले. मैक्सवेल ने वनडे में कुछ यादगार पारियां खेली जिसमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंद पर खेली गई नाबाद 201 रन की पारी भी शामिल है.

2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहते ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल फाइनल वर्ड पॉडकास्ट से कहा, 

मुझे लगा कि मेरा शरीर जिस तरह से परिस्थितियों के हिसाब से रिएक्ट नहीं कर रहा था, उससे मैं टीम को थोड़ा निराश कर रहा था. मैंने जॉर्ज बेली के साथ अच्छी बातचीत की और उनसे पूछा कि आगे के बारे में उनके क्या विचार हैं.

मैक्सवेल ने कहा, 

हमने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर चर्चा की. मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें सफल हो पाऊंगा. अब समय आ गया है कि आप अन्य खिलाड़ियों के लिए योजना बनानी शुरू करें.

हेनरिक क्लासेन ने भी लिया संन्यास

यह भी पढ़ें - श्रेयस-रोहित का पुराना वीडियो वायरल है, अय्यर की बात सुन आप भी मुस्कुरा देंगे

क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

मेरे लिये यह दुखद दिन है क्योंकि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है. मुझे यह तय करने में काफी समय लगा कि भविष्य में मेरे और परिवार के लिए क्या बेहतर है. यह काफी कठिन फैसला था लेकिन मैं इससे खुश हूं.

33 साल के क्लासेन ने पिछले साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. अब उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट को भी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिये चार टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 मैच खेले. 

वीडियो: वढ़ेरा को रिटेन न कर पाना मुंबई को खल गया, हाथ से खींच ली जीत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement