The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas iyer rohit sharma netflix kapil sharma show video viral

श्रेयस-रोहित का पुराना वीडियो वायरल है, अय्यर की बात सुन आप भी मुस्कुरा देंगे

पंजाब किंग्स की इस जीत के बीच Rohit Sharma और Shreyas Iyer का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें श्रेयस टीम इंडिया और IPL के लेकर बात कर रहे हैं.

Advertisement
SHREYAS IYER, ipl 2025, punjab kings
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में तीसरी बार किसी टीम को IPL के फाइनल में पहुंचाया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
2 जून 2025 (Published: 03:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब किंग्स (Punjab Kings), IPL 2025 के फाइनल में है. मुकाबला होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से. यहां तक पहुंचने के लिए टीम के लिए आखिरी पड़ाव था मुंबई इंडियंस से भिड़ंत. यहां अय्यर खूब चमके. लेकिन मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. पंजाब की इस जीत के बीच रोहित (Rohit Sharma) और अय्यर (Shreyas Iyer) का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें श्रेयस टीम इंडिया और आईपीएल के लेकर बात कर रहे हैं. वीडियो कपिल शर्मा के शो का है. 

कपिल शर्मा ने किया था सवाल

श्रेयस अय्यर कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बतौर गेस्ट आए थे. इस शो में उनके अलावा रोहित शर्मा भी मौजूद थे. कपिल शर्मा ने यहां श्रेयस अय्यर से सवाल किया था,

अय्यर…जब आप टीम इंडिया में खेलते हैं तो कई सीनियर खिलाड़ी आपके साथ होते हैं. IPL में फिर यही आपके खिलाफ खेल रहे होते हैं. ऐसे में जब आप उनके कैच लेते हैं तो पूरा सेलिब्रेट कर पाते हैं या कहते हैं कि मैं तो यहां खड़ा था, बस गेंद मेरे हाथ में आ गई. सीनियर प्लेयर को आउट करके आपको थोड़ी झिझक होती है.

अय्यर ने इसका जवाब देते हुए कहा,

नहीं, मुझे बहुत खुशी होती है. क्योंकि टीम इंडिया में इतना गाली खाते हैं फिर उनका ही विकेट लेने का मौका मिलता है तो अच्छा लगता है.

रोहित ने बीच में टोकते हुए कहा,

ये मेरी बात कर रहा है.

ये सुनकर सभी हंसने लगे. अय्यर यहां भी नहीं रुके. उन्होंने हंसते हुए कहा,

हां, बिलकुल. विकेट लेने का जब ऐसा मौका मिलता है तो अंदर से बहुत अच्छा लगता है.

एलिमिनेटर मुकाबले में हारी मुंबई

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हैं. रविवार को एलिमिनेटर मुकाबले में वो केवल 8 ही रन बना पाए. मार्कस स्टॉयनस की गेंद पर वो विजयकुमार विशक को कैच दे बैठे. मुंबई इंडियंस की टीम ने इसके बावजूद बोर्ड पर 203 रन लगाए. पंजाब के लिए राह आसान नहीं थी. हालांकि श्रेयस अय्यर ने नाबाद 87 रन की पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. 

वीडियो: वढ़ेरा को रिटेन न कर पाना मुंबई को खल गया, हाथ से खींच ली जीत

Advertisement