इंडियन टीम के श्रीलंका टूर (India vs Sri Lanka) से पहले टीम के कॉम्बिनेशन में कई बदलाव हुए. टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच भी मिला. जिसके बाद से चर्चा हो रही थी कि टीम की अप्रोच में कई बदलाव होंगे. ऐसा हुआ भी. T20 सीरीज में रिंकू सिंह, रियान पराग और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज बोलिंग करते दिखे. माने साफ संदेश है कि अब बैटर भी आपको बोलिंग करते दिखेंगे. अब इसी को लेकर टीम के वनडे कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma Bowling in ODI) से सवाल पूछ लिया गया. इसका रोहित ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया.