'सब भूल गए कि रोहित को मैंने कप्तान बनाया था...' वर्ल्डकप जीत के बाद आलोचकों पर बरसे गांगुली
Sourav Ganguly ने अपने आलोचकों को Rohit Sharma की कप्तानी में Indian cricket team की सफलता पर नज़र डालने की बात कही है. खूब जमकर गांगुली ने सुनाया है.

BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों पर पलटवार किया है. सौरव ने उन लोगों को तीखा जवाब दिया है, जिन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने पर उनकी आलोचना की थी (Sourav Ganguly has hit back critics). उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की सफलता पर नज़र डालने की सलाह दी है. गांगुली ने कहा कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न मनाया, लेकिन सब ये भूल गए कि उन्होंने ही रोहित को भारतीय टीम का कप्तान बनाया था.
सौरव गांगुली ने बंगाली अख़बार आजकल के साथ बातचीत में कहा,
"जब मैंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी थी, तो सब ने मेरी आलोचना की थी. अब जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है, तो सभी ने मुझे गाली देना बंद कर दिया. दरअसल, मुझे लगता है कि हर कोई भूल गया है कि मैंने ही उन्हें भारतीय टीम का कप्तान अपॉइंट किया था."
बता दें, जब रोहित ने विराट के बदले टीम की कप्तानी संभाली थी, तब भारतीय क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं था. तत्कालीन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी काफ़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. हालांकि, उस वक़्त गांगुली ने कहा था कि कोहली को आपसी सहमति के बाद कप्तानी से हटाया गया था. इसमें दोनों पक्षों ने अच्छे तरीक़े से अलग-अलग चीज़ों पर चर्चा की थी.
ये भी पढ़ें - विराट फ़ैन्स को पसंद नहीं आएगा सौरव गांगुली का ये कमेंट!
फिलहाल सौरव गांगुली IPL टीम दिल्ली कैपिटल (DC) के डायरेक्टर हैं. DC ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को टीम के हेड कोच के पद से हटा दिया है. इस पर सौरव गांगुल ने कहा कि रिकी पॉन्टिंग को हटाए जाने के बाद वो अगले हेड कोच बनना चाहते हैं. गांगुली का कहना है कि वो अगले IPL सीज़न के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. गांगुली ने बताया,
“मैं चाहता हूं कि इस बार DC जीते… मैं हेड कोच के रूप में काम करना चाहता हूं. मैं कुछ नए खिलाड़ियों को लाऊंगा. मैं इंग्लैंड से जेमी स्मिथ को लाना चाहता था, उन्हें JSW ग्रुप (दिल्ली) की SA20 फ़्रेंचाइजी में आजमाना चाहता था. वो आना चाहते थे, लेकिन शेड्यूल मेल नहीं खा रहे थे.”
बता दें, 13 जुलाई को DC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अचानक पोंटिंग को हटाए जाने की ख़बर के बारे में बताया था. पॉन्टिंग 7 साल तक टीम के साथ रहे.
वीडियो: सौरव गांगुली ने विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा पर क्या मज़ेदार जवाब दिए ?