The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Finn Allen unsold in IPL for 3 years breaks Chris Gayle world record in T20

IPL में 3 साल से किसी ने नहीं खरीदा, अब इस बैटर ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, जड़ दिए 19 छक्के

मेजर लीग क्र‍िकेट में सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते हुए कीवी बैटर ने जड़ दिए 19 छक्के. T20 इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisement
Finn Allen, Major League Cricket, Josh Phillipe, Chris Gayle, Tim Seifert, MLC, San Fransisco Unicorns, Washington Freedom, Nicholas Pooran
फिन एलेन ने MLC में सबसे तेज 150 रन बनाए. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
13 जून 2025 (Updated: 13 जून 2025, 12:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन ने T20 क्र‍िकेट के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले ही मैच में उन्होंने ये रिकॉर्ड्स बनाए. सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Fransisco Unicorns) के लिए खेलते हुए कीवी बैटर ने वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) के ख‍िलाफ ये ऐतिहास‍िक इनिंग खेली. इस दौरान उन्होंने क्र‍िस गेल (Chris Gayle) के लंबे समय से चले आ रहे एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के के T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. लेकिन, कमाल की बात ये है कि वह IPL में तीन साल से अनसोल्ड रहे हैं.  

सिक्सर किंग बने एलेन

एलेन ने अपनी पारी के दौरान 51 बॉल्स में 151 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने कुल 19 छक्के लगाए. उन्होंने इस पारी से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. साथ ही इस फॉर्मेट के रिकॉर्ड बुक्स भी नए सिरे से लिख दिए. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से 2017 में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और 2024 में एस्टोनिया के साहिल चौहान के जॉइंट 18 छक्कों के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें : मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाजी से बचाई ऑस्ट्रेलिया की लाज, रोमांच से भरपूर रहा WTC फाइनल का दूसरा दिन

सबसे तेज 150 रन

कीवी साथी टिम साइफर्ट के साथ ओपनिंग करने उतरे एलेन ने पारी की शुरुआत से ही डोमिनेट किया. उन्होंने पहले छह ओवर में ही 5 छक्के जड़ दिए थे. इस दौरान वह 14 बॉल्स में 40 रन बना चुके थे. हालांकि, 26 साल के बैटर ने अपनी हाफ सेंचुरी 20 बॉल्स में पूरी की. हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद भी उन्होंने लगातार अटैक जारी रखा. 34 बॉल्स में उन्होंने सेंचुरी पूरी कर MLC के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले, ये रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम था. पूरन ने पिछले साल 40 बॉल्स में सेंचुरी लगाई थी. एलेन ने इसके बाद सबसे तेज 150 रन भी बना दिए. उन्होंने 49 बॉल्स में 150 रन पूरे किए. इससे पहले गेल ने 2013 में IPL में 175 रन की पारी के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 19वें छक्के के साथ इस माइलस्टोन को पूरा किया. 18वें ओवर में वह आउट हो गए. ग्लेन फिलिप्स ने उनका कैच लपका.

IPL में रहे थे अनसोल्ड

IPL की बात करें तो, एलेन 2021 में बतौर जोश फिलिप के रिप्लेसमेंट RCB से जुड़ थे. लेकिन, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद से वह हर साल ऑक्शन में अपना नाम देते हैं. लेकिन, पिछले तीन सीजन से वह अनसोल्ड हैं. 2025 के मेगा ऑक्शन में भी एलेन अनसोल्ड रहे. उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी थी. हालांकि, MLC में अपनी इस पारी से पूरी दुनिया को अपनी बैटिंग का जलवा दिखा दिया है.

वीडियो: जेम्स एंडरसन ने WTC फाइनल से एक दिन पहले साउथ अफ्रीकी टीम पर बड़ी बात कह दी

Advertisement