The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • wtc final 2025 pat cummins mitchell starc stars as australia fights back against south africa

मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाजी से बचाई ऑस्ट्रेलिया की लाज, रोमांच से भरपूर रहा WTC फाइनल का दूसरा दिन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 138 पर ऑलआउट किया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाजी से टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला.

Advertisement
WTC, AUSTRALIA, CRICKET NEWS, Pat Cummins, Mitchell Starc
ऑस्ट्रेलिया WTC का मौजूदा चैंपियन है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
13 जून 2025 (Updated: 13 जून 2025, 10:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल रोमांचक मोड़ पर आ गया है. दूसरे दिन कुल मिलाकर 14 विकेट गिरे, लेकिन अब भी यह कहना मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है. दूसरे दिन  पैट कमिंस (Pat Cummins) की शानदार गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका की टीम 57.1 ओवर में सिर्फ 138 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया भी मुश्किल में पड़ गया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए थे. कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने 3-3 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क 16 और नैथन लायन (Nathon Lyon) एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया ने 218 तक की लीड हासिल कर ली थी.

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला

74 रन की लीड हासिल करने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ (13 रन) इस बार कुछ खास नहीं कर सके. वो लुंगी एनगिडी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. ब्यू वेबस्टर भी इसी अंदाज में विकेट खो बैठे और इस बार केवल नौ ही रन बना पाए. ट्रेविस हेड भी नौ ही रन बना पाए थे जब वो वियान मुल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं कमिंस एनगिडी की गेंद पर बोल्ड हो गए. यहां से एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की. रबाडा ने कैरी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

लंच के दौरान होने लगी थी बारिश 

इससे पहले, दिन के पहले सेशन में साउथ अफ्रीका ने 78 रन जोड़े. इस सेशन में टीम ने केवल एक ही विकेट खोया. कप्तान टेंबा बावुमा 36 रन बनाकर आउट हुए. बावुमा कमिंस की गेंद पर मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे. बावुमा ने 84 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. लंच के दौरान बारिश होने लगी. इस वजह से दूसरे सेशन की शुरुआत में थोड़ी देरी हुई. लंच के बाद कमिंस अटैक पर आए और छा गए.

यह भी पढ़ें - WTC फाइनल: पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका की कमर के साथ कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए 

पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी

कमिंस ने लंच के बाद एक ही ओवर में वेरेने (13) और मार्को यानसेन (0) को आउट किया. इससे साउथ अफ्रीकी टीम बैकफुट पर आ गई. कमिंस ने वेरेने के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया. कमिंस ने डीआरएस लेने का फैसला किया और वो सही साबित हुआ. कमिंस ने दो गेंद बाद यानसेन को भी अपनी ही गेंद पर लपक लिया.

कमिंस ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड बेडिंघम को भी पवेलियन भेजा. बेडिंघम विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. डेविड बेडिंघम 111 गेंद में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सात रन बनाकर केशव महाराज जोखिम भरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए.  रबाडा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंद पर ब्यू वेबस्टर को कैच दे बैठे.

वीडियो: WTC Final: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया कौन-कौन होगा प्लेइंग इलेवन में

Advertisement