The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: गांधी, सुभाष चंद्र बोस और नेहरू में कौन सबसे पहले TIME मैगज़ीन पर फीचर हुए?

सोशल मीडिया पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की टाइम मैगज़ीन के कवर पर छपी तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement
Img The Lallantop
Subhas Chandra Cover Img
27 जनवरी 2022 (Updated: 27 जनवरी 2022, 11:07 IST)
Updated: 27 जनवरी 2022 11:07 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा 23 जनवरी 2022 को देश ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण
किया था. अब नेताजी से जुड़ा एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल दावे में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की Time मैगज़ीन के कवर पर लगी तस्वीर मौजूद है. दावा किया जा रहा है कि ये मार्च 1938 की है और नेताजी सुभाषचंद्र के मैगज़ीन कवर पर फीचर होने के 10 साल बाद Time ने महात्मा गांधी को फीचर किया था.
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावे
के कैप्शन में लिखा है -(आर्काइव
)
1938 में टाइम मैगजीन के कवर पर सुभाष चंद्र बोस । गांधी को टाइम मैगज़ीन पर आने में इसके बाद 10 साल और लगे और नेहरू तो आजादी के बाद सेटिंग करके टाइम पर आने में कामयाब हुए थे।

1938 में टाइम मैगजीन के कवर पर सुभाष चंद्र बोस ।

गांधी को टाइम मैगज़ीन पर आने में इसके बाद 10 साल और लगे और नेहरू तो आजादी के बाद सेटिंग करके टाइम पर आने में कामयाब हुए थे। pic.twitter.com/GHVCptmAi8

— हम लोग We The People (@humlogindia) January 23, 2022

कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावे
शेयर किए हैं. (आर्काइव
) (आर्काइव
)
Time Magazine - SC Bose

1938 में टाइम मैगजीन के कवर पर सुभाष चंद्र बोस!

गाँधी को टाइम मैगज़ीन पर आने में इसके बाद 10 साल और लगे... और, नेहरू तो आजादी के बाद सेटिंग करके टाइम पर आने में कामयाब हुए थे! pic.twitter.com/Jm8F7bf7v2

— Rakesh Hindu {टीम JSK} 🙏🙏 (@modified_hindu) January 24, 2022
पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत निकला.
दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर से जुड़े कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे Time मैगज़ीन की ऑफीशियल वेबसाइट पर नेताजी की शेयर की जा रही तस्वीर
मिली. वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस तस्वीर को 7 मार्च, 1938 को Time मैगज़ीन के कवर पेज पर फीचर किया गया था. (आर्काइव
)

Subhash Time Magazine
Time Magazine की वेबसाइट पर मिली कवर फोटो का स्क्रीनशॉट
जब हमने महात्मा गांधी के टाइम मैगज़ीन पर फीचर होने से जुड़े दावों को सर्च किया तो पता चला कि Time मैगज़ीन ने कुल तीन बार गांधी को अपनी कवर फ़ोटो में फीचर किया है. गांधी को साल 1931, 1947, 1999  में फीचर किया गया था. जिसमें 5 जनवरी 1931
वाले एडिशन में उन्हें 'Man of the Year'  का टाइटल दिया गया था. (आर्काइव
)

Gandhi Time Magazine
Time Magazine की वेबसाइट पर मिली कवर फोटो का स्क्रीनशॉट.
बात अगर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की करें तो नेहरू पहली बार 24 अगस्त 1942 को TIME मैगज़ीन के कवर पेज पर फीचर
हुए थे, जबकि भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी. इससे यह दावा भी पूरी तरह से गलत साबित होता है कि नेहरू आजादी के बाद पहली बार TIME मैगज़ीन के कवर पर फीचर हुए थे. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू
छह बार Time मैगज़ीन के कवर पर फीचर हो चुके हैं. 1
, 2
, 3
, 4
, 5
, और 6
.
Time
24 अगस्त 1942 को TIME मैगज़ीन के कवर पर जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर.

क्या है TIME मैगज़ीन?
TIME अमेरिका की एक प्रतिष्ठित मैगज़ीन
है. न्यूयॉर्क सिटी से निकलने वाली इस मैगज़ीन की शुरुआत 1923 में हुई थी. तब से लेकर आज तक ये मैगज़ीन समसामयिक मामलों, राजनीति, व्यवसाय, स्वास्थ्य, विज्ञान और मनोरंजन में सूचना का माध्यम बनी हुई है. मार्च 2020 में करीब एक सौ सालों तक TIME एक साप्ताहिक मैगज़ीन थी लेकिन अब दो हफ्ते में एक बार छपती है. नतीजा 'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत निकला. नेताजी सुभाषचंद्र बोस साल 1938 जबकि महात्मा गांधी साल 1931, 1947 और 1999 में Time Magazine के कवर फोटो पर फीचर हुए थे. इससे महात्मा गांधी के नेताजी से दस साल बाद फीचर होने का दावा पूरी तरह गलत है. इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू का आजादी के बाद TIME मैगज़ीन के कवर पर छपने का दावा भी पूरी तरह गलत है क्योंकि नेहरू पहली बार 24 अगस्त 1942 को TIME के कवर पेज पर फीचर हुए थे.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : अखिलेश यादव के नाराज रिश्तेदार ने पूरे परिवार का राज खोल दिया!

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी की रैली में आए महिला कार्यकर्ताओं ने कहा, 'बिन मांगे सब कुछ मिल रहा है.'
बंगाल में बीड़ी बनाने वाले ममता बनर्जी से क्यों गुस्सा हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : चिराग पासवान के गांववालों ने बताया एलजेपी को कितनी सीटें आएंगी!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी से मुलाकात और टिकट बेचने के आरोपों पर चिराग के कैंडिडेट ने क्या बता दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : धारा 370 और राहुल गांधी पर खगड़िया के CPI (M) उम्मीदवार ने क्या बता दिया?

Advertisement

Advertisement

Advertisement