The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • English Team for first match of England India Test Series announced

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का किया एलान, इस ऑलराउंडर की 3 साल बाद वापसी

Indian Cricket Team इस बार नए कप्तान Shubman Gill की अगुआई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इसके लिए युवाओं से लैस 18 सदस्यीय टीम पहले ही घोषित हो चुकी है. अब टीम इंडिया के ख‍िलाफ पहले मैच के लिए इंग्लैंड ने भी Ben Stokes के नेतृृृत्व वाली 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है.

Advertisement
Shubman Gill, Ben Stokes, Shoaib Bashir, Jacob Bethell, Harry Brook, Brydon Carse, Sam Cook, Zak Crawley, Ben Duckett, Jamie Overton, Ollie Pope, Joe Root, Jamie Smith (wkt), Josh Tongue, Chris Woakes, India England Test Series
20 जून से होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम घोष‍ित. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 09:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) 20 जून को शुरू होने वाली है. इंडियन टीम (Indian Cricket Team) इस बार नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इसके लिए युवाओं से लैस 18 सदस्यीय टीम पहले ही घोषित हो चुकी है. अब टीम इंडिया के ख‍िलाफ पहले मैच के लिए इंग्लैंड ने भी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृृृत्व वाली 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. इसमें ऑलराउंडर जेमी ओवरटन (Jamie Overton) की तीन साल बाद वापसी हुई है. साथ ही जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की वापसी ने टीम के लिए टॉप ऑर्डर की माथा-पच्ची बढ़ा दी है.

ओवरटन की वापसी

जेमी ओवरटन इंग्लैंड की वाइट बॉल टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एकमात्र मैच 2022 में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेला था. जब उन्होंने दो विकेट लेने के साथ ही बैटिंग में 97 रन भी बनाए थे. हालांकि, ये अभी तक निश्चित नहीं है कि ऑलराउंडर हेडिंगले में होने वाले पहले मैच में खेल सकेंगे. क्योंकि हाल ही में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ वनडे में उनकी एक उंगली टूट गई थी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर कहा कि 31 साल के प्लेयर की मेडिकल टीम डेली रिव्यू करेगी.  

एटकिंसन हैं चोटिल

वहीं, ओवरटन के सरे के साथी गस एटकिंसन फिट नहीं हैं. जिंबाब्वे के ख‍िलाफ पिछले महीने टेस्ट सीरीज की जीत के दौरान उनकी हैमस्ट्र‍िंग में चोट आ गई थी. इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स और ब्राइडन कार्स की भी वापसी हो गई है. दोनों सीजन की शुरुआत में इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे. वोक्स सैम कुक की जगह खेल सकते हैं. कुक ने हाल ही में जिंबाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके थे. हालांकि, वो भी 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें : बेंगलुरु भगदड़ : RCB ने किया मुआवजे का एलान, परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी फ्रैंचाइज

बेथेल के आने से बढ़ेगी माथा-पच्ची 

जैकब बेथेल ने हाल ही में RCB के साथ IPL ट्रॉफी जीती है. टीम में उन्हें जगह मिलने से ऑली पोप और जैक क्रॉले की समस्या बढ़ जाती अगर जिंबाब्वे के खिलाफ दोनों ने सेंचुरी नहीं लगाई होती. 21 साल के बेथेल ने अपने डेब्यू पर न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 3 हाफ सेंचुरी लगाई थी. इस दौरान उनका औसत 52 का रहा था.  

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है -
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉले, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ऑली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विके.), जोश टंग, क्र‍िस वोक्स

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हे‍डिंग्ले लीड्स में 20 जून से खेेेला जाना है. इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

वीडियो: Vijay Mallaya ने RCB को बधाई दी तो लोग पैसे वापस मांगने लगे

Advertisement