The Lallantop
Advertisement

बेंगलुरु भगदड़ : RCB ने किया मुआवजे का एलान, परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी फ्रैंचाइज

Bengaluru Stampede को लेकर RCB ने अपने फैन्स के लिए एक अहम कदम उठाया है. फ्रेंचाइज़ी ने इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों की मदद के लिए एक विशेष राहत कोष भी बनाया गया है.

Advertisement
Royal Challengers Bengaluru, RCB, Bengaluru Stampede, IPL Champion, RCBTweets, Virat Kohli on Bengaluru Stampede, Virat Kohli
PBKS को हराकर RCB ने IPL 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 05:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में हुई भगदड़ (Bengaluru Stampede) को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने फैन्स के लिए बड़ी घोषणा की है. इसमें मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपये देने की बात कही गई है. साथ ही घायलों के लिए टीम ने राहत कोष बनाया है. इससे पहले, टीम की ओर से इस घटना को लेकर दुख जताया गया था. साथ ही कहा गया था कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी RCB की इस पोस्ट को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं.

RCB ने क्या किया है पोस्ट

RCB की ओर से X पर इस घटनाक्रम को लेकर 5 जून को एक पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा गया, 

बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से RCB परिवार बहुत दुखी है. सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, RCB सभी मृतकों के 11 परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा करती है. इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए RCB Cares नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है. हम जो कुछ भी करते हैं, उसके केंद्र में हमारे फैन्स हमेशा रहेंगे. हम दुख में भी एकजुट हैं.

इससे पहले, RCB की ओर से एक और पोस्ट किया गया था, इसमें कहा गया था,

RCB मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करती है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है. स्थिति की जानकारी मिलने के बाद, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव किया. हमने स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देश और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें : 'कहने के लिए शब्द नहीं हैं, पूरी तरह से टूट गया हूं' बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली और RCB का बयान

RCB के इस बयान को विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है,

मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से टूट गया हूं.

भगदड़ में 11 लोगों की हुई मौत

बताते चलें कि 3 जून की रात IPL के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर RCB चैंपियन बनी थी. इसके बाद से ही बेंगलुरु में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. 4 जून को टीम बेंगलुरु पहुंची. टीम के फैंस वहां अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के जमा हो गए. इसी दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए. 
 

वीडियो: सोशल लिस्ट: RCB की जीत के IPL पर कैसे आरोप लगे? Bengaluru Victory Parade Stampede का जिम्मेदार कौन?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement