The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • England players face curfew after drinking saga during Ashes says Report

इंग्लैंड की पूरी क्रिकेट टीम पर 'कर्फ्यू' लगा!

इंग्लैंड को हाल ही में एशेज सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. जब सीरीज में टीम 0-2 से पीछे चल रही थी तब दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक के दौरान उसने ब्रिस्बेन के उत्तर में स्थित शहर नूसा में एक रिसॉर्ट में चार रातें बिताई थीं.

Advertisement
england,cricket news, aus vs eng
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम कल्चर ठीक करने के लिए नए नियम लागू किए हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
12 जनवरी 2026 (Published: 05:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने अपने खिलाड़ियों की 'अय्याशी' पर लगाम लगाने का फैसला कर लिया है. न्यूजीलैंड दौरे और एशेज सीरीज के दौरान मैदान के बाहर इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी विवाद में रहे. इसी वजह से टीम का कल्चर ठीक करने के लिए बोर्ड ने फैसला किया है कि वह अब खिलाड़ियों पर ‘कर्फ्यू’ (पाबंदी) लगाएगा. बोर्ड तय करना चाहता है कि खिलाड़ी खेल के प्रति गंभीर रहें और टीम को सबसे ऊपर रखें.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर कर्फ्यू

यूके टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह कर्फ्यू लागू किया जा चुका है. टीम श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और फिर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इन नियमों का पाल करेगी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बोर्ड ने इस तरह खिलाड़ियों के आने-जाने को लेकर सख्ती दिखाई है. इससे पहले साल 2017-18 में हुए एशेज दौरे पर भी ऐसा ही हुआ था.

उस दौरान जॉनी बेयरस्टो और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के बीच लड़ाई हुई थी. वहीं बेन स्टोक्स का भी नाइट क्लब में कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. हालांकि साल 2022 में जब स्टोक्स कप्तान बने तब यह कर्फ्यू हटा दिया गया था. हालांकि हाल के समय में इंग्लैंड के खिलाड़ी फिर से इसी तरह के विवादों में फंसते दिख रहे हैं और इसी वजह बोर्ड ने यह कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की हार पर खुशी मना रहे थे फैन्स, इस खबर ने टेंशन दे दी  

इंग्लैंड को हाल ही में एशेज सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. जब सीरीज में टीम 0-2 से पीछे चल रही थी तब दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक के दौरान उसने ब्रिस्बेन के उत्तर में स्थित शहर नूसा में एक रिसॉर्ट में चार रातें बिताई थीं. इस बारे में पहले ही जानकारी दी गई थी, लेकिन इस रिसॉर्ट के कई वीडियो वायरल हुए जिससे परेशानी हो गई.

रॉब की ने आरोपों की जांच

इसी समय का वीडियो सामने आया जिसमें दिखा कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को होटल वापस जाने का रास्ता याद नहीं आ रहा है. डकेट इस वीडियो में बहुत भटके हुए दिख रहे थे जैसे उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि वह क्या कह रहे हैं. एक अन्य वीडियो में बल्लेबाज जैकब बेथेल को एक क्लब में नाचते हुए देखा गया. एशेज से पहले न्यूजीलैंड में एक मैच से पहले वाली रात को खिलाड़ियों को शराब पीते हुए देखा गया था. इसके बाद इंग्लैंड अगले दोनों टेस्ट मैच हारा. पूरी एशेज सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को काफी ट्रोल किया गया. तब टीम डायरेक्टर रॉब की ने कहा था कि वह इन वीडियो और आरोपों की जांच करेंगे और फिर फैसला लेंगे. अब कर्फ्यू के फैसले से सवाल उठेगा कि क्या जांच में खिलाड़ियों पर लगाए गए आरोप साबित हुए हैं.

खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम के लिए भी यह अच्छी खबर नहीं है. टीम के प्रदर्शन को लेकर पहले ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब टीम कल्चर को लेकर भी वह निशाने पर हैं.

वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

Advertisement

Advertisement

()