The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Washington Sundar ruled out of India vs New Zealand ODI series

न्यूजीलैंड की हार पर खुशी मना रहे थे फैन्स, इस खबर ने टेंशन दे दी

सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 5 ओवर ही डाले थे. जिसमें उन्होंने 27 रन दिए. गेंदबाजी के दौरान अचानक तेज दर्द होने के बाद सुंदर मैदान से बाहर आ गए. उन्होंने फील्डिंग नहीं की.

Advertisement
washington sundar, cricket news, ind vs nz
वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
12 जनवरी 2026 (Updated: 12 जनवरी 2026, 05:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में जीत हासिल की. हालांकि इस जीत के साथ-साथ भारत को एक बैड न्यूज भी मिली. टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. सुंदर को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में पसली में दर्द हो रहा था. यह गौतम गंभीर के लिए यह टेंशन बढ़ाने वाली बात है क्योंकि सुंदर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम का हिस्सा हैं.

वॉशिंगटन सुंदर हुए चोटिल

सुंदर ने पहले वनडे में सिर्फ 5 ओवर ही डाले थे. जिसमें उन्होंने 27 रन दिए. गेंदबाजी के दौरान अचानक तेज दर्द होने के बाद सुंदर मैदान से बाहर आ गए. उन्होंने फील्डिंग नहीं की. हालांकि, टीम की जरूरत को देखते हुए सुंदर दर्द में भी बल्लेबाजी करने आए. वॉशिंगटन सात रन बनाकर नाबाद रहे और केएल राहुल (29 रन बनाकर नाबाद रहे) के साथ 16 गेंदों में 27 रन की अटूट साझेदारी की.

बाद में केएल राहुल ने बताया कि बल्लेबाजी करते हुए उन्हें सुंदर की इंजरी की गंभीरता का अंदाजा नहीं था. उन्होंने कहा, 

मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं सकता. मुझे पता था कि पहली पारी में उसे थोड़ी परेशानी थी, लेकिन उसकी गंभीरता का अंदाजा नहीं था. वह गेंद को बहुत अच्छी तरह से स्ट्राइक कर रहा था. जब वह आए तब तक हम लगभग एक रन प्रति गेंद की रफ्तार से रन बना रहे थे, इसलिए जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं थी. उस पर ज्यादा दबाव नहीं था. उसने स्ट्राइक रोटेट की और अपना काम बखूबी निभाया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया,

वॉशिंगटन अपनी बायीं पसली के निचले हिस्से में तकलीफ होने के कारण सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे.

भारत के लिए मुश्किल बढ़ी

इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारत के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले हफ्ते साइड स्ट्रेन के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. वहीं तिलक वर्मा को ग्रोइन इंजरी के कारण सर्जरी करानी पड़ी. वह सीरीज से बाहर हो गए. तिलक वर्मा के बाहर होने से कोच गंभीर की चिंता पहली ही बढ़ी हुई है. ऐसे में अब सुंदर का चोटिल होना परेशानी और बढ़ा देगा. यह दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से टी20 टीम का नियमित हिस्सा हैं.  दोनों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया है.

यह भी पढें- भारत-न्यूजीलैंड मैच में बांग्लादेशी अंपायर, फिर सुरक्षा का सवाल क्यों उठा रहा BCB? 

टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं है. यह टूर्नामेंट छह फरवरी से भारत में शुरू होगा. लेकिन इससे पहले ही भारत के दो टॉप खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल है. दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. हालांकि यह भी तय नहीं है कि क्या वह टीम में वापसी कर पाएंगे या नहीं. अगर दोनों खिलाड़ी फिट नहीं होते हैं तो भारत को वर्ल्ड कप के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा.

वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

Advertisement

Advertisement

()