The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Elena Rybakina beat Aryna Sabalenka in women singles 2026 Australian open final

रिबाकिना ने लगातार दो बार की चैंपियन सबालेंका को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन ख‍िताब

कजाखस्तान की टेनिस ख‍िलाड़ी Elena Rybakina ने Australian Open में इतिहास रच दिया. उन्होंने महिला सिंगल्स के फाइनल में विश्व की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी Aryna Sabalenka को हराया. यह रिबाकिना का पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है.

Advertisement
Elena Rybakina, aryna Sabalenka, Elena Rybakina win Australian open
एलिना रिबाकिना ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीमेंस सिंगल्स का खिताब जीता है. (फोटो- AP)
pic
ओम प्रकाश
31 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 07:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कजाखस्तान की महिला टेनिस खिलाड़ी एलिना रिबाकिना (Elena Rybakina) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में इतिहास रच दिया. 31 जनवरी को खेले गए वीमेंस सिंगल्स के फाइनल में उन्होंने विश्व की नंबर वन खिलाड़ी बेलारूस की अरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) को हरा दिया. तीन सेट तक चले इस मुकाबले में उन्होंने सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया. यह उनका पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. सबालेंका ने 2023 और 2024 में लगातार वीमेंस सिंगल्स का खिताब जीता था. वहीं, रिबाकिना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम है. इससे पहले, वह साल 2022 में विंबलडन चैंपियन बनी थीं.

मैच में क्या हुआ?

एलिना रिबाकिना ने शुरुआत से ही सबालेंका के खिलाफ अटैक किया. उन्होंने पहले सेट में बेलारूसी खिलाड़ी को पूरी तरह छकाया. उनके दमदार शॉट्स के आगे सबालेंका की एक न चली. रिबाकिना ने दबदबा कायम रखते हुए पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया. पहला सेट हारने के बाद सबालेंका पर प्रेशर आ गया. इसके बावजूद, उन्होंने दूसरे सेट में पूरा जोर लगाया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. सबालेंका के शॉट्स लाजवाब थे. उन्होंने दूसरा सेट 6-4 से जीता. दोनों खिलाड़ी एक-एक सेट जीतकर बराबरी पर आ गईं, जिससे तीसरा सेट रोमांचक हो गया. आखिरी सेट में सबालेंका ने रिबाकिना को फिर डोमिनेट किया. एक समय वह तीसरे सेट में 3-0 से आगे थीं. लेकिन, यहीं से रिबाकिना ने वापसी की. इस दौरान उन्होंने पलटवार करते हुए तीसरा सेट 6-4 से जीतकर, खिताब पर कब्जा कर लिया.

यह भी पढ़ें: जब जवाहर लाल नेहरू और राधाकृष्णन के बीच हुआ था क्रिकेट मैच, पता है कौन जीता?

रिबाकिना के लिए 3 महीने यादगार

ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला सिंगल्स का फाइनल जीतने वाली रिबाकिना के लिए बीते तीन महीने यादगार रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विश्व की नंबर वन सबालेंका और दुनिया की नंबर 2 प्लेयर इगा स्वांतेक (Iga Swiatek) को डब्ल्यूटीए फाइनल्स और ऑस्ट्रेलियन ओपन में हराया. वह दुनिया की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने  टॉप 6 में शामिल तीन खिलाड़ियों को हराते हुए खिताब जीता. इस दौरान रिबाकिना ने क्वार्टर फाइनल में इगा स्वांतेक (Iga Swiatek) को शिकस्त दी. वहीं,  सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 6 जेसिका पेगुला को हराया, और अब फाइनल में अरीना सबालेंका को मात दी.

वीडियो: नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को लेकर किया इमोशनल पोस्ट, क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()