फुटबॉलर डिओगो जोटो की कार दुर्घटना में मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
Diogo Jota का जन्म Portugal के पोर्टो शहर में हुआ था. उन्होंने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत पुर्तगाली क्लब Paços de Ferreira के साथ की. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको मैड्रिड जॉइन कर लिया. लेकिन डिओगा जोटा का बेस्ट परफॉरमेंस EPL की दिग्गज टीम लिवरपूल के साथ आया.

लिवरपूल (Liverpool) के स्टार फॉरवर्ड डिओगो जोटा (Diogo Jota) की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. डिओगो मात्र 28 साल के थे. नॉर्थ वेस्ट स्पेन (North West Spain) के जमोरा शहर में हुए कार दुर्घटना में उनकी मौत हुई. उन्होंने पिछले महीने 22 जून को अपने लॉन्ग टर्म पार्टनर रूटे कार्डोसो से शादी की थी. डिओगो के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं.
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, डिओगो पुर्तगाल के रहने वाले थे. पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने इस घटना की जानकारी शेयर की है. इस दुर्घटना में डिओगो के साथ उनके भाई आंद्रे सिल्वा की भी मौत हो गई. सिल्वा भी एक फुटबॉलर थे. वो पुर्तगाल की एक सेकेंड टियर क्लब पेनाफेल के साथ जुड़े हुए थे. पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने एक बयान जारी कर बताया,
हमने दो चैंपियन खो दिए हैं. उनकी मृत्यु पुर्तगाली फुटबॉल के लिए अपूर्णीय क्षति है. हम उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगाल के रहने वाले डिओगो और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की लेम्बोर्गिनी कार एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते समय टायर फटने के चलते रोड से उतर गई. इस दौरान कार में आग लग गई. जमोरा की प्रोविंसिअल काउंसिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर बताया,
A-52 (Palacious de Sanabria) पर हुई एक दुर्घटना में दो युवा लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के दौरान उनकी गाड़ी में आग लग गई. और आग की लपटें पास के पेड़-पौधों तक पहुंच गईं. वे 28 और 26 साल के थे. RIP
डिओगो जोटा का जन्म पुर्तगाल के पोर्टो शहर में हुआ था. उन्होंने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत भी पुर्तगाली क्लब पाकोस डी फेरेरा के साथ की. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको मैड्रिड जॉइन कर लिया. फिर अगले साल उनका ट्रांसफर इंगलिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स में हो गया.
लेकिन डिओगा जोटा का बेस्ट परफॉरमेंस EPL की दिग्गज टीम लिवरपूल के साथ आया. यहां उन्होंने मैनेजर जर्गन क्लॉप के नेतृत्व में FA कप और लीग कप जीता. और फिर 2024/25 के सेशन में अर्ने स्लॉट के नेतृत्व में प्रीमियर लीग का खिताब जीता. 28 वर्षीय डिओगा जोटा साल 2019 और 2025 में UEFA नेशंस लीग जीतने वाली पुर्तगाली टीम का भी हिस्सा थे.
वीडियो: जश्न मना रहे थे फुटबॉल फैंस, तेज रफ्तार कार ने कुचल डाला