The Lallantop
Advertisement

गंभीर की वजह से पंत ने गंवाया अपना विकेट, दिनेश कार्तिक ने भारतीय कोच पर उठाया सवाल

Leeds Test में Rishabh Pant ने बेहतरीन पारी खेली. पंत ने इस मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी लगाई. हालांकि पंत के आउट होने पर कॉमेंट्री कर रहे Dinesh Karthik ने कोच Gautam Gambhir पर निशाना साधा है.

Advertisement
IND vs ENG, Rishabh Pant, Gautam Gambhir
पंत के विकेट को लेकर गौतम गंभीर पर उठे सवाल (फोटो: PTI/AP)
pic
रविराज भारद्वाज
21 जून 2025 (Published: 10:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में बेहतरीन पारी खेली. पंत ने इस मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी लगाई. पंत पूरी पारी के दौरान बेहतरीन लय में नजर आए. हालांकि जोश टंग की गेंद पर पंत LBW आउट हो गए. पंत के आउट होने पर कॉमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर निशाना साधा है.

कार्तिक के मुताबिक गंभीर की स्ट्रेटजी की वजह से पंत को अपना विकेट गंवाना पड़ा है. स्काई स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए कार्तिक ने कहा,

जब ऋषभ पंत को एक मैसेज भेजा गया, तो उससे उनके खेलने के अंदाज़ पर असर पड़ा. वो बेखौफ होकर अपने शॉट्स खेल रहे थे, लेकिन एक मैसेज के बाद उनका अंदाज़ बदल गया. लगता है कि उन्हें शांत तरीके से खेलने के लिए कहा गया था. ऐसा मैसेज कुछ खिलाड़ियों के लिए काम नहीं करता, शायद पंत उन्हीं में से एक हैं.

ये भी पढ़ें: सिर्फ बल्ला नहीं, दिमाग से भी हारे इंग्लिश बॉलर... तेंदुलकर ने बताया पंत-गिल का पूरा मास्टरप्लान

कार्तिक ने आगे कहा,

कोच के तौर पर ये ज़रूरी होता है कि आप बल्लेबाज़ को कोई बात समझाएं. लेकिन कुछ खिलाड़ियों के साथ ये बहुत ज़रूरी हो जाता है कि आप वो बात कैसे कहते हैं. आपका लहजा, आपकी भाषा... यही चीज़ तय करती है कि खिलाड़ी उस बात को कैसे लेगा और आप उस खिलाड़ी का बेस्ट निकाल पाएंगे या नहीं.

दिनेश कार्तिक ने साथ ही ये भी कहा कि गंभीर को ये समझना होगा कि पंत से उनका तरीका थोड़ा अलग होना चाहिए, तभी विकेटकीपर बैटर से उनका बेस्ट निकलवाया जा सकता है.दरअसल, टंग की गेंद पर पंत एक डिफेंसिव शॉट खेलने के चक्कर में LBW आउट हो गए. उनका विकेट टीम इंडिया पर भारी पड़ गया. पंत ने 178 बॉल का सामना करते हुए 134 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया में पतझड़ लग गई. एक समय 600 रन के स्कोर की तरफ जा रही टीम इंडिया 471 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के आखिरी 7 विकेट महज 41 रनों पर गिर गए. इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और जोश टंग ने चार-चार विकेट लिए.

वीडियो: LSG से बाहर होने की बात पर ऋषभ पंत ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement