The Lallantop
Advertisement

ध्रुव जुरेल टीम बस में कैसे करते हैं सीट का जुगाड़? जवाब सुन आपको स्कूल बस की याद आ जाएगी!

Dhruv Jurel को IND vs ENG तीसरे टेस्ट में KS Bharat की जगह मौका मिल सकता है. इससे पहले जुरेल का एक मजेदार वीडियो सामने आया है.

Advertisement
Dhruv Jurel, BCCI, Yashasvi jaiswal
ध्रुव जुरेल ने इंडियन टीम बस में जुगाड़ से सीट मिलने के बारे में बताया है (BCCI/X)
pic
रविराज भारद्वाज
14 फ़रवरी 2024 (Published: 01:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) तीसरे टेस्ट में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. जिसमें एक नाम विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का भी हो सकता है. 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले मैच में जुरेल को केएस भरत (KS Bharat) की जगह मौका मिल सकता है. इस मैच से पहले ध्रुव जुरेल का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसमें वो जुगाड़ के जरिए टीम बस में सीट पाने के बारे में बता रहे हैं.

दरअसल BCCI ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ध्रुव जुरेल के साथ इंडियन ओपनर यशस्वी जायसवाल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में यशस्वी उनसे सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं. यशस्वी ने उनसे पूछा,

“आप जब टीम बस में जाते हो तो कैसा लगता है? और आप कैसे पता करते हैं कि आपको कहां बैठना हैं, क्योंकि मैं अभी तक अपनी जगह को नहीं खोज पाया हूं?”

इसका जवाब देते हुए जुरेल ने कहा,

“जब मैं टीम बस की ओर जाता हूं तो काफी नर्वस होता हूं, मैं कहीं बस में बैठता हूं तो कुछ देर बाद दूसरे खिलाड़ी आते हैं और वो कहते हैं कि ये मेरी जगह है और मुझे वहां से उठना पड़ता है. इसलिए मैंने अब टीम बस में जाने और बैठने का दूसरा तरीका निकाल लिया है. अब मैं बस में उस समय जाता हूं जब टीम बस निकले वाली होती है. जैसे अगर बस को 8 बजे निकलना है तो मैं बस के अंदर 7:59 में जाता हूं, जिससे मुझे वह जगह मिल जाती है जहां कोई नहीं बैठा रहता है.”

ध्रुव जुरेल ने आगे कहा, 

“यदि मुझे टेस्ट कैप मिलता है तो मैं अपने पिता को डेडिकेट करना चाहूंगा. मेरे क्रिकेटर बनने में उनका बड़ा योगदान रहा है. आज मैं जहां भी पहुंचा हूं, उनके कारण ही संभव हो पाया है. ”

ये भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप ये खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से होगा बाहर! कौन करने वाला है डेब्यू?

ध्रुव जुरेल का हो सकता है डेब्यू

23 साल के ध्रुव जुरेल की बात करें तो उन्होंने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.  उनके नाम 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.47 की औसत से 790 रन हैं. उन्होंने अब तक तक एक सेंचुरी के अलावा 5 फिफ्टी लगाई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहले दो मुकाबले खेलने वाले केएस भरत की फॉर्म अच्छी नहीं रही है. 

भरत इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट में वो केवल 92 रन ही बना सके हैं. केएस भरत अब तक 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं. 44 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. यानी उनके नाम एक भी फिफ्टी नहीं है. ऐसे में जुरेल को तीसरे टेस्ट में मौका मिलने के चांसेज काफी ज्यादा है.

वीडियो: ईशान किशन ने जो किया, उसके बाद BCCI ने बाकियों के लिए भी ये फैसला सुना दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement