The Lallantop
Advertisement

सुदर्शन बाहर, कुलदीप अंदर...पूर्व क्रिकेटर ने चुनी एजबेस्टन टेस्ट की 'बेस्ट प्लेइंग XI

Team India के पूर्व विकेटकीपर Deep Dasgupta ने टीम मैनेजमेंट को Birmingham Test से पहले दो बदलाव करने की सलाह दी है. भारत को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराकर Anderson-Tendulkar Trophy में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisement
Shubman Gill, Deep Dasgupta on team for Birmingham Test, Deep Dasgupta on Birmingham Test, Sai Sudharsan, Kuldeep Yadav
साई सुदर्शन लीड्स टेस्ट में 20 रन ही बना सके थे. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
29 जून 2025 (Published: 08:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने टीम मैनेजमेंट को बर्मिंघम टेस्ट (Birmingham Test) से पहले दो बदलाव करने की सलाह दी है. उनके अनुसार, इंग्लैंड के ख‍िलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल करना चाहिए. उनके अनुसार, लीड्स में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की जगह नंबर तीन के लिए करुण नायर (Karun Nair) सही विकल्प होंगे. दरअसल, साई अपने डेब्यू पर कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने पहली इनिंग में शून्य और दूसरी में 30 रन ही बनाए थे. करुण नायर के लिए भी बैट से लीड्स टेस्ट खास नहीं था, लेकिन फिर भी दीप ने उन्हें नंबर तीन के लिए सही विकल्प बताया.  

दीप दासगुप्ता ने क्या कहा?

दरअसल, लीड्स में करुण नायर नंबर 6 पर बैटिंग करने उतरे थे. इस दौरान पहली इनिंग में शून्य और दूसरी में 20 रन ही बना सके थेे. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान दीप दासगुप्ता ने कहा कि नंबर तीन करुण का पसंदीदा पोजीशन है. उन्होंने कहा,

अमूमन, आप पहले टेस्ट मैच के बाद ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं. लेकिन, आपको ये भी देखना होगा कि ये बहुत यंग टीम है. कप्तान नए हैं, टीम में कई नए प्लेयर्स हैं. इसलिए आपको कॉम्बिनेशन सही करना होगा. करुण नायर ने ज्यादातर रन नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए बनाए हैं. इंग्लैंड लायंस के ख‍िलाफ जब उन्होंने डबल सेंचुरी बनाई थी, तब भी वो नंबर तीन पर ही उतरे थे.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बाद कोचिंग छोड़ने वाले थे द्रविड़, लेकिन रोहित की ये बात सुन मन बदल लिया!

उन्होंने आगे कहा, 

करुण नायर नंबर तीन के‍ लिए सही ऑप्शन हैं. इससे नंबर 6 पर नीतीश रेड्डी के लिए जगह बन जाएगी. जरूरत पड़ने पर वह भी कुछ ओवर पेस बॉलिंग कर सकते हैं. ऐसे में साई सुदर्शन से ये बात करना जरूरी होगा कि ऐसा पहले टेस्ट में उनके प्रदर्शन के कारण नहीं किया गया है. ये कॉम्बिनेशन के लिहाज से जरूरी है. ये बातचीत होनी बहुत ज्यादा जरूरी है. साई जैसे प्लेयर्स के साथ बात करने का यही सही तरीका है.  

दासगुप्ता ने इस बात पर भी जोर दिया कि बर्मिंघम में आम तौर पर बैटिंग फ्रेंडली विकेट होती है. ऐसे में नंबर 8 पर कुलदीप यादव गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 

बर्मिंघम की बात करें तो, वो एक बैटिंग फ्रेंडली वेन्यू है. मैं कुलदीप यादव को वहां देखना चाहूंगा. जब आपके टॉप 5 रन बना रहे हैं तो आप नंबर 8 के योगदान के लिए ज्यादा परेशान नहीं होंगे.

भारत को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब अगला मुकाबला बर्मिंघम में है, जहां भारत का रिकॉर्ड काफी खराब है. अब तक टीम यहां 8 में से 7 मुकाबलों में हारी है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. ऐसे में 2 जुलाई से जब शुभमन गिल की अगुवाई में ये यंग ब्रिगेड उतरेगी, तो वो जीत के साथ इस रिकॉर्ड को बदलने के इरादे से उतरेगी.

वीडियो: शुभमन गिल से हुई मिस्टेक तो ऋषभ पंत ने उन्हें क्या नसीहत दे दी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement