साल 1993 . 12 मार्च को मुंबई में एक के बाद एक कुल 12 बम ब्लास्ट हुए. 13 मार्च कीसुबह चढ़ते-चढ़ते डीसीपी ट्रैफिक राकेश मारिया को ब्लास्ट केस के इन्वेस्टिगेशनऑफिसर का ज़िम्मा सौंपा जा चुका था. राकेश मारिया ने देश के सबसे बड़े हमलों में सेएक का केस सुलझाने का काम कैसे किया? शुरुआत कहां से की? कौन-सा बड़ा नाम इसमेंशामिल रहा? कौन-सा नाम पहली बार सामने आया? और इन सबमें एक वैन का क्या रोल था? सबजानेंगे.