The Lallantop
Advertisement

डेविड वार्नर ने श्रीलंका में जारी प्रदर्शन पर किया भावुक पोस्ट !

वार्नर ने श्रीलंका को शानदार मेजबानी के लिए धन्यवाद कहा है.

Advertisement
David Warner
डेविड वार्नर (फोटो:एपी)
12 जुलाई 2022 (Updated: 12 जुलाई 2022, 18:35 IST)
Updated: 12 जुलाई 2022 18:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा समाप्त हो चुका है. राजनीतिक और आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका ने आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रन के अंतर से हराया. इसके साथ ही सीरीज़ एक-एक से ड्रॉ रही. श्रीलंका टूर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी है. वार्नर ने इस पोस्ट के जरिए शानदार मेजबानी के लिए श्रीलंका की जनता को धन्यवाद कहा है.

वार्नर ने लिखा,

‘बेहद कठिन समय के दौरान यहां हमारी मेजबानी करने के लिए श्रीलंका का शुक्रिया. हम सभी इस देश के लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं, जिसकी वजह से हम यहां आकर क्रिकेट खेल सके. आपने हमारे लिए अपनी बाहें खोल दी. और हम इस ट्रिप को कभी नहीं भूलेंगें. मैं आपके अद्भुत देश से इसलिए प्यार करता हूं, क्योकि कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि हालात कैसे हैं, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है. और आप हमेशा स्वागत करते हैं. मैं आशा करता हूं कि मैं जल्द ही यहां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने वापस आ सकूं. धन्यवाद.’

डेविड वार्नर के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी इस टूर पर कमेंट किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा पोस्ट किये गए एक वीडियो में पैट ने कहा,

श्रीलंका में जारी प्रदर्शनों से हम अछूते नहीं हैं. हमें अपने घर से लगातार खैरियत पूछने के लिए मैसेज आ रहे थे कि सब कैसा है? आप सब ठीक हैं या नहीं? लेकिन हम सभी बिलकुल ठीक थे.’

उन्होंने आगे कहा,

‘हमने होटल के कुछ स्टाफ और ड्राइवर्स से बातचीत की. जिससे हमें पता चला कि उनके लिए कितना मुश्किल समय चल रहा है. वो एक दिन खाना खा खाते हैं तो दूसरे दिन भूखे रहते हैं. ताकि वो अपने बच्चों को खाना खिला सकें.’

पैट ने श्रीलंका की मौजूदा स्थिति पर आगे कहा,

‘ये वास्तव में एक अच्छी फीलिंग है कि हमें बतौर क्रिकेटर्स पूरी दुनिया घूमने का मौका मिलता है. लेकिन क्रिकेट मात्र एक खेल नहीं. इसका प्रभाव देखकर मैं कह सकता हूं कि हमारी टीम के लिए ये हार नहीं है.’

बता दें कि दूसरे टेस्ट में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इससे पहले श्रीलंका ने वनडे सीरीज़ 3-2 से अपने नाम की थी. वहीं T20I सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी.

जयासूर्या-संगाकारा ने श्रीलंका में चल रहे प्रदर्शनों पर क्या कह दिया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement