The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman gill fitness update bcci 2nd test Guwahati airport viral video

गुवाहाटी टेस्ट में कप्तान गिल खेलेंगे या नहीं, BCCI ने क्या बताया?

भारत ईडन गार्डेन्स में पहला टेस्ट 30 रनों से हार गया था. दूसरी इनिंग में टीम 124 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 रन पर ऑलआउट हो गई थी. गिल पहली इनिंग में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. इसके बाद वो दूसरी इनिंग में भी नहीं उतर सके थे.

Advertisement
Shubman gill, cricket news, sports news
शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 नवंबर 2025 (Updated: 19 नवंबर 2025, 02:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फिटनेस को लेकर BCCI ने ताजा अपेडट दिया है. गिल को पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में बहुत परेशानी हो रही थी. इसी कारण पहली पारी में महज तीन गेंद खेलकर वह पवेलियन लौट गए थे. वह फिर मैदान पर नजर नहीं आए. इसके बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि क्या गिल गुवाहाटी टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं. उनकी फिटनेस पर अपडेट आया है जो कि भारतीय फैंस को खुश कर देगा. गिल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं. 

शुभमन गिल पर BCCI का अपडेट

गुवाहाटी टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम 19 नवंबर को कोलकाता से गुवाहाटी रवाना हुई. गिल भी टीम के साथ गए हैं. BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लग गई और उन्हें दिन का खेल खत्म होने के बाद जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई. शुभमन 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे.

बोर्ड ने यह भी बताया कि फिलहाल यह तय नहीं है कि गिल दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं. बोर्ड के मुताबिक, यह फैसला बाद में  लिया जाएगा. बयान में लिखा गया,

बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी जारी रखेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.

शुभमन गिल को लेकर दी गई अपडेट.
शुभमन गिल को लेकर दी गई अपडेट.
शुभमन गिल पूरी तरह फिट नहीं

शुभमन गिल भले ही टीम के साथ ट्रेवल कर रहे होंं, लेकिन उनके जो वीडियो सामने आए हैं उन्हें देखकर ऐसा लग नहीं रहा है कि गिल पूरी तरह फिट हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर गिल के वीडियो सामने आए हैं. इसमें वह नेक बैंड बांधे नजर आ रहे हैं. वह बहुत सहज नहीं दिख रहे हैं. वह गर्दन मोड़ भी हीं पा रहे हैं. ऐसे में यह तो साफ नजर आ रहा है कि वह फिलहाल पूरी तरह फिट तो नहीं हैं. हालांकि, मैच में अभी तीन दिन का समय है. देखना होगा कि वह कितना फिट होते हैं.  

यह भी पढ़ें - क्या गंभीर को बतौर टेस्ट कोच हटा देना चाहिए? गांगुली ने याद दिलाई इंग्लैंड सीरीज 

टीम से जुड़ चुके हैं नीतीश कुमार रेड्डी

शुभमन गिल की स्थिति को देखते हुए दूसरे टेस्ट मैच से पहले नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर कवर बुलाया गया. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को राजकोट में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चल रही भारत ए की सीरीज छोड़कर कोलकाता पहुंचे. वब सोमवार की शाम को कोलकाता में टीम से जुड़ गए थे लेकिन उन्होंने मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया था. अगर गिल फिट नहीं हो पाते हैं तो नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है. भारत ईडन गार्डेन्स में पहला टेस्ट 30 रनों से हार गया था, क्योंकि दूसरी पारी में 124 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था. गिल महत्वपूर्ण दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि वह अस्पताल में थे.

वीडियो: World Cup: क्रिकेट स्टार Amanjot Kaur से उनके परिवार ने क्या छिपाया?

Advertisement

Advertisement

()