The Lallantop
Advertisement

सिर्फ आठ गेंदों में चेन्नई ने कैसे तोड़ दिया KKR का सपना?

ऐसा काम तो धोनी की टीम ही कर सकती है.

Advertisement
Img The Lallantop
पहली तस्वीर में वरुण चक्रवर्ती और ऑइन मॉर्गन. दूसरी तस्वीर में रविन्द्र जडेजा ( फोटो क्रेडिट - PTI)
26 सितंबर 2021 (Updated: 26 सितंबर 2021, 17:13 IST)
Updated: 26 सितंबर 2021 17:13 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आठवीं जीत हासिल कर ली है. अबूधाबी में खेले गए IPL के 38वें मुकाबले में CSK ने रोमांचक मुकाबले में KKR को दो विकेट से हरा दिया. और इस जीत के साथ ही चेन्नई एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गयी है. इससे पहले टॉस जीतकर KKR के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. जबकि नितीश राणा ने नाबाद 37 रन की पारी खेली. दिनेश कार्तिक ने भी 11 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए.  KKR ने निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 171 रन बनाए. और चेन्नई सुपर किंग्स को 172 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में चेन्नई ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बता दें कि मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. जहां दीपक चाहर ने सिंगल लेकर टीम को मैच जिताया. आइये एक नजर डालते हैं CSK vs KKR के मैच की पांच अहम बातों पर: # Failed Openers IPL 2021 के दूसरे लेग में KKR का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में हैं. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने RCB के खिलाफ पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की थी. इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली. और KKR को सात विकेट से जीत दिला दी. टॉप ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन की वजह से KKR टीम मजबूत दिखने लगी. लिहाजा, चेन्नई के खिलाफ भी सलामी जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन यहां न तो वेंकटेश अय्यर चले और न ही शुभमन गिल. शुभमन गिल ने नौ रन बनाए. जबकि वेंकटेश अय्यर ने 18 रन की पारी खेली. # Middle Order का कमाल शानदार फॉर्म से गुजर रहे राहुल त्रिपाठी का बल्ला लगातार दूसरे मैच में चला. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन की पारी खेली. इस दौरान राहुल ने चार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, नितीश राणा ने अंत तक एक छोर को संभाले रखा. और एंकर की भूमिका निभाई. नितीश राणा ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन की पारी खेली. नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी की पारी की बदौलत KKR 171 रन तक पहुंचा. लेकिन पारी के अंत में महफिल तो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लूटी. कार्तिक ने रनरेट को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने 236 के स्ट्राइक रेट से 11 गेंदों में 26 रन की पारी खेली. तीन चौके और एक छक्का भी लगाया. दिनेश कार्तिक को जोश हेजलवुड ने आउट किया. # Shardul Thakur चेन्नई सुपर किंग्स के शार्दुल ठाकुर ने किफायती गेंदबाजी की. शार्दुल ने चार ओवर में एक मेडन सहित 20 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किये. शार्दुल ने सबसे पहले वेंकटेश अय्यर को चलता किया. अय्यर 18 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हुए. इसके बाद उन्होंने खतरनाक आंद्रे रसल को क्लीन बोल्ड कर टीम को बड़ी राहत दिलाई. रसल 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. # Ruturaj Gaikwad-Faf Du Plessis चेन्नई की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत की. रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. फाफ डु प्लेसी ने 30 गेंदों में 43 रन की पारी खेली. जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 40 रन ठोक डाले. इस दौरान रुतुराज ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. रुतुराज को आंद्रे रसल ने मॉर्गन के हाथों कैच आउट करवाया. # Ravindra Jadeja धोनी और रैना के आउट होने के बाद चेन्नई के जीतने के चांसेज कम हो गए थे. और क्रीज पर दो नए बल्लेबाज थे. सैम करन और रविन्द्र जडेजा. दो ओवर में 26 रन बनाने थे. 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए प्रसिद्ध कृष्णा और इस ओवर में जडेजा ने 22 रन ठोक डाले. जडेजा ने दो चौके और दो छक्के लगाकर जीत चेन्नई की प्लेट में रख दी. हालांकि, जब आखिरी ओवर में टीम को एक रन की जरूरत थी. जडेजा आउट हो गए.  लेकिन वह अपना काम कर चुके थे. जडेजा ने आठ गेंदों में 22 रन बनाए.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement