The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • CSK Coach Stephen Fleming's Blunt Take On Jadeja-Dube's Conservative' Middle Order Show

धोनी की CSK में आत्मविश्वास की कमी? कोच फ्लेमिंग ने ही बता दिया सच

फ्लेमिंग ने CSK की धीमी बैटिंग के लिए "आत्मविश्वास की कमी" को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
CSK Coach Stephen Fleming's Blunt Take On Jadeja-Dube's Conservative' Middle Order Show
फ्लेमिंग ने कहा कि CSK का थिंक-टैंक अतीत के ऐसे अनुभवों से सीखकर अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेगा. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
21 अप्रैल 2025 (Published: 09:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत पतली है. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर है, और कोच स्टीफन फ्लेमिंग का गुस्सा सातवें आसमान पर! मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को "कंजर्वेटिव" कहा जा रहा है. इसको लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग का जवाब सामने आया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि CSK का थिंक-टैंक अतीत के ऐसे अनुभवों से सीखकर अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा,

"इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ भी खराब नहीं होगा. हम पिछले सीजन पर नजर डालेंगे जो हमारे अनुकूल नहीं रहे और हमने टूर्नामेंटों के अंत में जो काम किया है, उससे हमें अगले साल जीत हासिल करने में मदद मिली है."

फ्लेमिंग ने कहा,

“हम जिस स्थिति में हैं उसके बारे में हम बखूबी जानते हैं. लेकिन अगले साल के लिए खिलाड़ियों और टीम के कॉम्बिनेशन की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हम इसे एक अवसर के रूप में देखेंगे."

MI के बल्लेबाजों ने मैच में 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रनों का टारगेट चेज कर लिया. ये CSK की धीमी बैटिंग के बिल्कुल विपरीत था. फ्लेमिंग ने इसके लिए "आत्मविश्वास की कमी" को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा,

"हम कंजरवेटिव क्रिकेट खेलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हमारे अंदर आत्मविश्वास की थोड़ी कमी है और हम किसी न किसी कारण से प्लेयर्स में बदलाव कर रहे हैं."

मैच में रविंद्र जडेजा ने नाबाद 53 और शिवम दुबे  ने 50 रनों की पारी खेली थी. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े थे. फ्लेमिंग ने जडेजा और दुबे की साझेदारी के बारे में कहा,

"उन्हें लगा कि गेंद रुककर आ रही थी, जिससे ये मुश्किल हो गया. लेकिन हमें पूरे समय प्रोएक्टिव रहने की जरूरत है."

जडेजा और दुबे साझेदारी के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स 13 ओवर में 92/3 के स्कोर से अंत में 176/5 के स्कोर पर पहुंची थी. लेकिन दोनों की धीमी बैटिंग की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई थी.

वीडियो: लखनऊ के खिलाफ मैच जीतने के बाद Noor Ahmad के बारे में क्या बोल गए MS Dhoni?

Advertisement