The Lallantop
Advertisement

रोनाल्डो ने Youtube पर मारी एंट्री, कुछ देर में चैनल इतनी बार सब्सक्राइब हो गया कि बड़े- बड़े यूट्यूबर्स चकरा जाएंगे!

Cristiano Ronaldo ने यूट्यूब पर एंट्री मार दी है. महज 90 मिनट के अंदर ही रोनाल्डो के Youtube Channel ने सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

Advertisement
Cristiano ronaldo, Youtube, UR
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल ने बनाया रिकॉर्ड (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
22 अगस्त 2024 (Updated: 22 अगस्त 2024, 03:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने यूट्यूब पर दस्तक दे दी है. रोनाल्डो ने 21 अगस्त का अपना नया यूट्यूब चैनल (Ronaldo Youtube Channel) लॉन्च किया. क्रिस्टियानो ने ये चैनल 'UR' नाम से लॉन्च किया है. देखते ही देखते उनके यूट्यूब चैनल ने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. महज 90 मिनट के अंदर ही रोनाल्डो का यूट्यूब चैनल एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा बार सब्सक्राइब हो गया. और इस चैनल ने सबसे तेजी से एक मिलियन सब्सक्राइबर हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में से एक, रोनाल्डो ने खुद यूट्यूब चैनल शुरू करने के बारे में जानकारी दी. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर क्रिस्टियानो ने लिखा,

“इंतजार खत्म हुआ. आखिरकार मैंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है. चैनल सब्सक्राइब SIUUUbscribe  करें और इस नई यात्रा में मेरे साथ शामिल हों.”

रोनाल्डो ने 21 अगस्त को ये पोस्ट भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 48 मिनट पर शेयर किया. और देखते ही देखते रोनाल्डो के फैन्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया. खबर लिखे जाने तक रोनाल्डो का यूट्यूब चैनल 12 मिलियन यानी 1 करोड़ 20 लाख बार सब्सक्राइब हो चुका है.  यूट्यूब पर सबसे ज्यादा 311 मिलियन सब्सक्राइबर MrBeast के हैं.

ये भी पढ़ें: रोनाल्डो के बाद नेमार भी सऊदी के क्लब में आए, सैलरी सुन कई देशों की इकॉनमी हिल जाए!

Youtube चैनल बनाने की वजह?

यूट्यूब चैनल ''UR' पर रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिग्ज के साथ एक वीडियो शेयर किया. जिसमें मशहूर फुटबॉलर ने बताया,

“ये प्रोजेक्ट (यूट्यूब चैनल) मेरे दिमाग में लंबे समय से था. अब हमें इसे रियलिटी बनाने का मौका मिल गया है. मुझे हमेशा सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ जुड़ने में मजा आया है. अब YouTube चैनल के जरिए मुझे और भी बड़ा मंच मिलेगा. फैन्स मेरे परिवार और अलग-अलग विषयों पर मेरे आइडिया के बारे जान सकेंगे.”

सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर हैं रोनाल्डो!

रोनाल्डो की बात करें तो वो फुटबॉल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 636 मिलियन फॉलोअर्स है. जो कि सबसे ज्यादा है (इंस्टाग्राम ऑफिशियल पेज को छोड़कर). वहीं फेसबुक पेज की बात करें तो यहां भी रोनाल्डो टॉप पर है. उनके पेज पर 170 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं X पर भी रोनाल्डो छाए हुए हैं. 112.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ रोनाल्डो सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं.

बात फुटबॉल के मैदान की करें तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम अनगिनत रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. वो फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर हैं. फिलहाल रोनाल्डो सऊदी अरब के अल नस्र के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं. जबकि वो पुर्तगाल नेशनल टीम के कप्तान भी हैं.

वीडियो: विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो साथ खेलेंगे, सऊदी अरब का ये प्लान मस्त है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement