1 बिलियन... रोनाल्डो के इस 'महारिकॉर्ड' तक पहुंचना बड़ी-बड़ी हस्तियों का सपना होगा!
Cristiano Ronaldo 1 billion followers: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल के बाद अब सोशल मीडिया पर भी बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. जिसे तोड़ना किसी के लिए आसान नहीं होने वाला है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo). इस दिग्गज खिलाड़ी का जन्म ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हुआ है. फुटबॉल के मैदान पर उतरने के साथ ही रोनाल्डो हर दिन नया कीर्तिमान बनाते रहते हैं. हाल ही में वो 900 करियर गोल्स (Ronaldo 900 goals) का आंकड़ा छूने वाले पहले फुटबॉलर बने थे. लेकिन रोनाल्डो अपना जलवा सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बिखेरते. उनका जलवा फुटबॉल की दुनिया से बाहर भी चलता है. सोशल मीडिया पर. इस जगह भी रोनाल्डो आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनाते रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक 'महारिकॉर्ड' (Cristiano Ronaldo record) बना दिया है.
सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के फॉलोअर्स की संख्या 1 बिलियन (Ronaldo 1 billion followers) के पार पहुंच गई है. यानी 100 करोड़ से ज्यादा. ये मुकाम हासिल करने वाले वो पहले इंसान बन गए. इस बात की जानकारी क्रिस्टियानो ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए दी. रोनाल्डो ने इस सफलता को सेलिब्रेट करते हुए एक पोस्टर भी जारी किया. जिसमें लिखा है,
“वन बिलियन ड्रीम्स, वन जर्नी."
रोनाल्डो ने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा,
“हमने इतिहास रच दिया- 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह महज एक संख्या से कहीं ज्यादा है. यह खेल और उससे आगे के प्रति हमारे जुनून, उत्साह और प्यार का सबूत है. Madeira की सड़कों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंच तक, मैंने हमेशा आपके लिए और अपने परिवार के लिए खेला है, और अब हम में से 1 बिलियन लोग एक साथ खड़े हैं. ”
ये भी पढ़ें: रोनाल्डो ने Youtube पर मारी एंट्री, कुछ देर में चैनल इतनी बार सब्सक्राइब हो गया कि बड़े- बड़े यूट्यूबर्स चकरा जाएंगे!
रोनाल्डो ने आगे लिखा,
Insta-FB पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स“आप हर कदम पर, हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे हैं. यह सफर हमारा सफर है, और साथ मिलकर हमने दिखाया है कि हम जो हासिल कर सकते हैं उसकी कोई लिमिट नहीं है. मुझ पर विश्वास करने, आपके सपोर्ट और मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. बेस्ट आना अभी बाकी है, और हम साथ मिलकर प्रयास करते रहेंगे, जीतते रहेंगे और इतिहास बनाते रहेंगे.”
रोनाल्डो के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 638 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि फेसबुक पर उनके 170 मिलियन फॉलोअर्स है. वहीं, X पर रोनाल्डो के 113 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पिछले महीने 21 अगस्त को शुरू किए गए उनके यूट्यूब चैनल पर भी फॉलोअर्स की संख्या 60.6 मिलियन पहुंच चुकी है. बात फुटबॉल की करें तो रोनाल्डो हाल ही में क्लब और इंटरनेशनल करियर मिलाकर 900 गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर बने. उन्होंने नेशंस लीग में 5 सितंबर को क्रोएशिया के खिलाफ मैच में गोल दाग ये मुकाम हासिल किया था. वो पुर्तगाल नेशनल टीम के कप्तान भी हैं. फिलहाल रोनाल्डो सऊदी अरब के अल नस्र फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं.
वीडियो: रोनाल्डो ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, महज 90 मिनट सब्सक्राइबर्स की संख्या मिलियन में पहुंच गई