धोनी ने युवा क्रिकेटर्स को दी बड़ी सीख!
क्रिकेटर्स को अपने जिले के लिए खेलने पर गर्व महसूस होना चाहिए, क्योंकि शीर्ष स्तर पर पहुंचने के लिये यह पहला कदम होता है: धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ना सिर्फ अपनी क्रिकेट, बल्कि अपने विनम्र व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं. और इसी व्यक्तित्व के लिए फै़न्स उन्हें ‘कैप्टन कूल’ कहकर बुलाते हैं. धोनी हमेशा ज़मीन से जुड़े रहे. और इसी के चलते उन्हें लोगों से खूब प्यार मिला.
साधारण बैकग्राउंड से विश्व क्रिकेट के टॉप तक का सफर तय करने वाले धोनी युवाओं के लिए आइडल माने जाते हैं. बतौर यूथ आइकन धोनी हमेशा ही युवाओं तक अच्छे सन्देश पहुंचाने की कोशिशें करते रहते हैं. ऐसा ही एक वाकया हुआ बुधवार, 1 जून को. धोनी ने तिरूवलूर जिला क्रिकेट संघ (TDCA) की सिल्वर जुबिली पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा,
‘सबको अपने जिले के लिए खेलने पर गर्व महसूस होना चाहिए, क्योंकि शीर्ष स्तर पर पहुंचने के लिये यह पहला कदम होता है.’
धोनी इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे. उनके साथ ICC और BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी मौजूद थे. धोनी ने आगे कहा,
‘यह पहली बार है, जब मैं किसी जिला क्रिकेट संघ की सफलता के मौके पर आयोजित जश्न का हिस्सा बन रहा हूं. मैं इस मौके पर अपने जिला क्रिकेट संघ (रांची) को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा. क्रिकेटर्स को हमेशा अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करना चाहिए. मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. लेकिन ये सब मुमकिन नहीं होता अगर मैंने अपने जिले या स्कूल के लिए नहीं खेला होता.'
बता दें कि हाल ही में धोनी IPL2022 का हिस्सा थे जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अगुवाई भी की. सीजन की शुरुआत में टीम की कमान रविंद्र जडेजा के पास थी. लेकिन जडेजा के चोटिल होने के बाद खुद कप्तानी संभाली. हालांकि उनकी टीम टूर्नामेंट में नौवें पायदान पर रही. लेकिन धोनी ने इस बार अपनी बैटिंग से फै़न्स को काफी प्रभावित किया और IPL के अगले सीज़न में भी खेलने का आश्वासन दिया है.
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी ने बतौर कप्तान ICC की तीन ट्रॉफीज़ जीती हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. साल 2011 में टीम इंडिया ने माही की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. वहीं 2013 में भारत ने धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.
इसके अलावा वह IPL में दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी वाली टीम CSK को चार बार IPL ट्रॉफी जिताई है. उनसे आगे सिर्फ़ मुंबई इंडियन्स (MI) के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने पांच IPL ट्रॉफी अपने नाम की हैं.
Riyan Parag ने सोशल मीडिया पोस्ट से दिया ट्रोल्स को जवाब!