इस क्रिकेटर के सिर पर इतनी गेंदें लगीं, 26 साल की उम्र में ही करियर खत्म हो गया
साल 2022 में एक मेडिकल पैनल ने पाया था कि Will Pucovski के सिर की कुछ चोटें सिर्फ कन्कशन नहीं थीं. पैनल के मुताबिक उन्हें स्ट्रेस और मेंटल ट्रॉमा भी था.

ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को मजबूरन संन्यास लेना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके 26 वर्षीय पुकोवस्की को मेडिकल पैनल की सलाह पर मजबूरन रिटायरमेंट को घोषणा करनी पड़ी. पुकोवस्की के छोटे से करियर में 13 बार गेंद उनके हेलमेट पर लगी. इसके कारण बार-बार हुए कन्कशन के चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुकोवस्की के मेडिकल पैनल ने तीन महीने पहले ही उन्हें रिटायर होने की सिफारिश की थी. क्रिकेट विक्टोरिया ने 2024-25 के सीजन के लिए पुकोवस्की को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था. पर ये ऑफर कई कंडीशन के साथ नत्थी था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट विक्टोरिया को निर्देश दिए थे कि वो पुकोवस्की के ऑफर को तब तक होल्ड करे जब तक एक इंडिपेंडेंट मेडिकल टीम उनका परीक्षण नहीं कर लेती. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट एडिलेड और इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट्स की टीम से उनकी जांच कराने की बात कही थी.
29 अगस्त को 9News Melbourne ने रिपोर्ट किया कि मेडिकल कमेटी ने ऑफिशियली पुकोवस्की के करियर को खत्म कर दिया है. 9News पर टॉम मॉरिस ने बताया,
“मेरी समझ से एक्सपर्ट्स के पैनल ने तीन महीने पहले पुकोवस्की को रिटायर करने की सिफारिश की थी. अब क्रिकेट विक्टोरिया और उनकी टीम को कॉन्ट्रैक्ट को औपचारिक रूप देना बाकी है.”
मॉरिस ने बताया कि ये खबर पुकोवस्की के साथियों के लिए आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने उन्हें पूरे प्री-सीजन में ट्रेनिंग में नहीं देखा.
मेंटल ट्रॉमा भी था!मार्च 2024 में शेफ़ील्ड शील्ड मैच के दौरान रिले मेरेडिथ की एक गेंद पुकोवस्की के हेलमेट पर लगी थी. जिसके बाद उन्हें सिर में चोट आई थी और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. इस कारण पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलियाई समर से भी बाहर होना पड़ा. साथ ही उन्हें 2024 के इंग्लिश समर के लिए लस्टरशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर होना पड़ा. कहा जाता है कि बाउंसर गेंद पर विल की तकनीक इतनी खराब थी कि उन्हें 13 बार सिर पर चोट लग चुकी थी.
पुकोवस्की को उनके करियर में कई बार इंजरी का सामना करना पड़ा है. हालांकि उनके रिटायरमेंट का कारण सिर्फ सिर में चोट लगना नहीं है. Fox Sports की एक रिपोर्ट बताती है कि साल 2022 में एक मेडिकल पैनल ने पाया था कि पुकोवस्की के सिर की कुछ चोटें कन्कशन की चोट नहीं थीं. पैनल के मुताबिक उन्हें स्ट्रेस और मेंटल ट्रॉमा भी था. कहा जाता है इंजरी की इस वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ा है.
भारत के खिलाफ खेले टेस्ट मैचविल पहली बार उस वक्त चर्चा में आए थे जब उनके 21वें जन्मदिन से पहले जनवरी 2019 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था. भारत के साथ टेस्ट मैच में विल के कंधे में चोट लगी थी. जिससे उबरने में उन्हें 6 महीने लगे थे. टॉम मॉरिस जैसे कई विदेशी मीडिया पत्रकार विल के करियर को 10 साल से भी ज्यादा का आंकते थे.
विल पुकोवस्की ने अपने अब तक के करियर में 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस छोटे से करियर में उन्होंने 2350 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 45.19 की औसत से रन बनाए. पुकोवस्की ने अपने करियर का इकलौता टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 2020-21 सीजन में खेला था. सिडनी में हुए इस मैच की दो पारियों में डेविड वॉर्नर के साथ ओपन करते हुए उन्होंने 62 और 10 रन बनाए थे.
पुकोवस्की के करियर की खास बात ये रही कि उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स से कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद भी कभी T20 क्रिकेट नहीं खेला. 2020-21 में मेलबर्न स्टार्स ने पुकोवस्की को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था.
वीडियो: 'भारत नहीं आना चाहता तो उनके बिना खेल लेंगे', चैंपियंस ट्रॉफ़ी को लेकर बोला पाकिस्तानी क्रिकेटर