The Lallantop
Advertisement

हेड कोच गौतम गंभीर लौटेंगे इंग्लैंड, लीड्स टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे

इंडियन टीम के हेड कोच Gautam Gambhir वापस इंग्लैंड लौटने वाले हैं. वो 11 जून को अपनी मां के हार्टअटैक के बाद अचानक इंडिया लौट आए थे. वो अभी भी ICU में हैं, लेकिन गंभीर ने इंग्लैंड लौटने का फैसला किया है.

Advertisement
india tour of england, bcci, gautam gambhir, shubman gill, kl rahul, shardul thakur, भारत का इंग्लैंड दौरा, बीसीसीआई, गौतम गंभीर, इंडिया ए, टीम इंडिया, शुभमन गिल, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के हेड कोच 16 जून को होंगे इंग्लैंड रवाना. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
16 जून 2025 (Published: 05:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वापस इंग्लैंड लौटने वाले हैं. वो 11 जून को अपनी मां के हार्टअटैक के बाद अचानक इंडिया लौट आए थे. इस कारण वो केंट में खेले गए इंट्रा स्क्वॉड मैच में भी टीम के साथ नहीं थे. लेकिन, कोच गंभीर अब नेशनल ड्यूटी के कारण 16 जून को इंग्लैंड लौट जाएंगे. हालांकि, उनकी मां अभी भी ICU में भर्ती हैं, पर उनके हेल्थ में सुधार है. इस कारण गंभीर ने लौटने का फैसला किया है.

क्या है गंभीर का प्लान? 

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वो 17 जून को लंदन में लैंड करने के बाद टीम के साथ हेडिंग्ले जाएंगे. 20 जून से इंडियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है. रिपोर्ट में गंभीर के एक करीबी के हवाले से लिखा गया है, 

गंभीर 16 जून को इंग्लैंड रवाना होने वाले हैं. वो लंदन में टीम के साथ जुड़ेंगे. वहां से पूरी टीम 17 जून को ही हेडिंग्ले ट्रैवल करेगी.

गंभीर की मां अब खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर्स के अनुसार, वो अच्छी तरह से रिकवर कर रही हैं लेकिन मॉनिटर करने के लिए उन्हें ICU में ही रखा गया है. 11 जून को गंभीर की मां को हार्टअटैक आया था. खबर मिलते ही गंभीर उसी दिन इंग्लैंड से घर लौट आए थे. उन्होंने इसके बारे में बोर्ड को भी जानकारी दे दी है.

ये भी पढ़ें : ओवल का मैदान, नंबर 8 पर बैटिंग और 158 का स्ट्राइक रेट... वो पारी, जिसके बाद लोग शार्दुल को 'लॉर्ड' बुलाने लगे!

इतिहास बदलने उतरेगी टीम

गंभीर की अनुपस्थिति में इंडियन टीम ने असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेस्काटे की देख-रेख में इंट्रा स्क्वॉड वार्मअप मैच खेला था. इस दौरान बैटिंग कोच सितांशु कोटक और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी उनका साथ दिया था. चार दिन का ये मैच ढाई दिन में ही खत्म हो गया. हालांकि, कप्तान शुभमन गिल, बैटर केएल राहुल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने लीड्स टेस्ट से पहले मिले इस गेम टाइम का अच्छा इस्तेमाल किया. इंड‍ियन टीम 18 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम लीड्स में शुरू होने वाले टेस्ट में इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगी. 

वीडियो: हेड कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरे के बीच में लौटना पड़ा भारत, वजह क्या सामने आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement