The Lallantop
Advertisement

लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ने पर मुल्डर की दलील से गेल सहमत नहीं, बोले- 'पैनिक कर गए'

जिंबाब्वे के ख‍िलाफ हुए टेस्ट मैच में Wiaan Mulder के नाबाद 367 रन पर पारी घोष‍ित करने को लेकर मिक्स्ड रिएक्शंस आ रहे हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज Chris Gayle साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान के इस फैसले पर भड़क गए.

Advertisement
Wiaan Mulder, Chris Gayle, South Africa vs Zimbabwe
वियान मुल्डर ने जिंबाब्वे के ख‍िलाफ बनाए थे 367 रन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
9 जुलाई 2025 (Published: 01:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) के नाबाद 367 रन पर इनिंग्स घोष‍ित करने के फैसले पर क्र‍िकेटिंग वर्ल्ड से मिक्स्ड रिएक्शंस आ रहे हैं. ब्रायन लारा (Brian Lara) के हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 400 नॉटआउट के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ने को लेकर उन्होंने कहा था कि रिकॉर्ड लेजेंड्स के नाम ही होने चाहिए. उनके इस फैसले पर अब वेस्टइंडीज के ही दिग्गज प्लेयर भड़क गए हैं. दो बार ट्र‍िपल सेंचुरी लगा चुके क्र‍िस गेल (Chris Gayle) ने कहा कि मुल्डर ने पैनिक होने के कारण इनिंग घोष‍ित करने की गलती कर दी.

गेल ने क्या कहा?

मुल्डर की इस इनिंग के बारे में बात करते हुए क्र‍िस गेल ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वो जरूर लारा का रिकॉर्ड तोड़ते. talkSPORT से बातचीत करते हुए गेल ने कहा, 

अगर मुझे 400 बनाने का मौका मिले तो मैं 400 बनाने जाऊंगा. ऐसा मौका कभी-कभी ही आता है. अब पता नहीं आप कब दोबारा ट्रिपल सेंचुरी करोगे. इसलिए जब भी मौका मिले, आपको इससे बेस्ट निकालना चाहिए. लेकिन, वो काफी विनम्र थे. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम ही रहे. शायद वो पैनिक कर गए. शायद उन्हें पता नहीं था कि इस सिचुएशन में क्या करना चाहिए.

गेल ने आगे कहा, 

अगर आप 367 पर हो तो ऑटेमेटिकली आपको रिकॉर्ड के लिए जाना चाहिए. अगर आपको लेजेंड बनना है, तो आप कैसे बनोगे? रिकॉर्ड्स बनाकर ही आप लेजेंड बन सकते हो. मुझे लगता है कि उन्होंने कोश‍िश नहीं करके गलती की है. हमें नहीं पता कि वो ये रिकॉर्ड तोड़ पाते या नहीं. लेकिन, ऐसा मौका जीवन में एकाध बार ही आता है. आपने बड़ा मौका गंवा दिया.  

ये भी पढ़ें : टेस्ट से रिटायरमेंट पर कोहली बोले, 'हर चार दिन में दाढ़ी....'

मुल्डर ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स 

वियान मुल्डर ने इसी के साथ हाश‍िम अमला के नाबाद 311 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब वो साउथ अफ्रीका के लिए सर्वोच्च इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. साथ ही वो टेस्ट इनिंग में ऑल टाइम 5वां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं. घर से बाहर खेलते हुए हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन मार्क टेलर के नाबाद 334 रन के रिकॉर्ड को भी उन्होंने अपने नाम कर लिया. मुल्डर ने 297 बॉल्स में अपनी सेंचुरी पूरी की. वो इस मामले में दूसरे सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरियन हो गए. ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 278 बॉल्स में चेन्नई में ये कारनामा किया था. मुल्डर को ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 33 रन चाहिए थे, लेकिन उन्होंने पारी घोषि‍त कर दी.

मुल्डर की रिकॉर्ड इनिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहली इनिंग में 5 विकेट पर 626 रन बनाए थे. वहीं, इसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम पहली इनिंग में 170 और दूसरी में 220 रन ही बना की. साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 3 दिनों में ये मुकाबला पारी और 236 रन से जीत लिया.

वीडियो: ब्रायन लारा का 400 नॉटआउट वाला रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ा मुल्डर ने

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement