The Lallantop
Advertisement

पुजारा ने वॉर्नर को ऐसा स्लेज कर दिया कि डेविड नजरें नहीं मिलाते थे!

स्लेजिंग और ऑस्ट्रेलियन टीम को लेकर Cheteshwar Pujara ने कई रोचक बातें बताईं. 'लल्लनटॉप' के स्पेशल वीकली प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में पुजारा ने बताया कि कैसे वो David Warner को स्लेज करते थे.

Advertisement
Border gavaskar trophy, Cheteshwar Pujara, David warner, Ravichandran Ashwin
पुजारा ने वॉर्नर की स्लेजिंग को लेकर बड़ी बात बताई. (फोटो: PTI)
pic
सुकांत सौरभ
29 मई 2025 (Updated: 29 मई 2025, 06:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के इस समय सबसे बड़े राइवल ऑस्ट्रेलियन हैं. कारण कि दोनों ही टीम वर्ल्ड क्रिकेट में अभी बेस्ट हैं. पिछले कुछ सालों में इंडियन टीम एकमात्र टीम रही है जिसने ऑस्ट्रेलिया में जाकर उन्हें हराया है. 2018 और 2021 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy), दोनों बार यंग इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में डोमिनेट किया. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियन टीम (Australian Team) अब उतना स्लेज नहीं करती. लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब दोनों टीमों के बीच बहुत स्लेजिंग होती थी. स्लेजिंग और ऑस्ट्रेलियन टीम को लेकर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कई रोचक बातें बताईं.  

'लल्लनटॉप' के स्पेशल वीकली प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में जब पुजारा से इस मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया,

ऑस्ट्रेलियन टीम पिछले 25 साल से वर्ल्ड क्रिकेट को डोमिनेट कर रही है. वो बहुत अग्रेसिव क्रिकेट खेलते थे. लेकिन, अब वो थोड़ा शांत हो गए हैं. कारण कि IPL आ गया है. साथ ही वो लोग इंडिया से कई बार हार भी चुके हैं. क्योंकि बोल के नहीं अब कुछ करके भी दिखाना है. अब जब करेंगे नहीं तो बोल कर क्या होगा? जब स्लेजिंग बहुत ज्यादा होती थी तब वो एक्सपीरिएंस बहुत अलग होता है. डोमेस्टिक क्रिकेट में भी स्लेजिंग होती है. लेकिन, इतनी नहीं होती क‍ि किसी को पर्सनली बहुत बुरा लगे.

वहीं, ये पूछने पर कि क्या कभी पुजारा ने स्लेजिंग की. और अगर की तो किसके साथ की. पुजारा ने आगे बताया, 

देखिए, मैं कभी पर्सनल स्लेजिंग नहीं करता. लेकिन, अगर किसी प्लेयर का किसी बॉलर के सामने रिकॉर्ड खराब हो तो उनको इस पर जरूर स्लेज करता हूं. एक बार डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे थे. उससे पहले एक सीरीज हुई थी इंडिया में तब अश्विन ने उन्हें काफी बार आउट किया था. मैं शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहा था. तब मैंने उन्हें कहा था कि आपको याद है कि अश्विन ने कितनी बार आपको आउट किया है. उन्हें याद था कि छह बार वो आउट हुए थे. उन्होंने बोल भी दिया कि छह बार आउट हो चुका हूं. लेकिन, अभी हम ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं. यहां इंडिया जैसी पिच नहीं है. मैं ज्यादा पर्सनल चीज के बारे में बोलता नहीं हूं. लेकिन, डेविड वॉर्नर के साथ पिच पर ऐसी कई भिड़ंत हो चुकी है कि उनको बोलना पड़ा.

ये भी पढ़ें : रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर BCCI को चेतेश्वर पुजारा की बात जरूर सुननी चाहिए!

पुजारा ने आगे इसमें जोड़ते हुए कहा, 

मैं आपको बता नहीं सकता कि हमारे बीच पर्सनली क्या घटना हुई थी. ये ज्यादा बड़ी कंट्रोवर्सी हो जाएगी. वैसे उन्होंने भी मुझे काफी कुछ बोला था. उस दौरे पर मैं भी टीम से ड्रॉप हो गया था. इस पर उन्होंने मुझे कहा था कि आप ड्रिंक्स कैरी करते हुए ज्यादा अच्छे लगते हो. उसके बाद जब मैच होता था मैं अच्छा करता था और शॉर्ट लेग पर मैं फील्डिंग करता था तो मैं उन्हें अक्सर स्लेज करता था. मैं ये नहीं बताऊंगा कि मैं उन्हें क्या बोलता था. लेकिन, मैं उसके आगे की बात बताता हूं. जब सीरीज चलती है तो दोनों ही टीम साथ में ट्रैवल करती है. हम लोग जब भी ट्रैवल करते थे. और कभी कभार वो मेरे सामने आ जाते थे. वो तो मेरे सामने आने से बचते थे. मैंने उन्हें इतना तंग कर दिया था. उसके बाद तो IPL आ गया. और हमारी दोस्ती हो गई. ऑनफील्ड जो होता है बाहर आते हम एकदम नॉर्मल दोस्त हो जाते हैं.

चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर हैं. उन्होंने अंतिम बार इंडियन टीम की वाइट्स 2023 WTC फाइनल में पहनी थी. जब इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड सीरीज में भी चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है. 

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement