The Lallantop
Advertisement

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को स्पिन खेलने के मामले खुद से बेहतर मानते हैं चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा के मुताबिक विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या केन विलियमसन नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ी है जो उनसे बेहतर स्पिनर्स को खेलता है. उन्होंने इसका कारण भी बताया.

Advertisement
Cheteshwar pujara, virat kohli, cricket news
चेतेश्वर पुजारा काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 जून 2025 (Published: 03:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कि स्पिन के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हैं. उन्हें इसके लिए जाना जाता है. हालांकि पुजारा खुद किसे स्पिन का शानदार खिलाड़ी मानते हैं? दिग्गज खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया. अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli), जो रूट (Joe Root) या केन विलियमसन (Kane Williamson) को खुद से बेहतर बताया तो आप गलत हैं. पुजारा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को स्पिन खेलने के मामले में खुद से बेहतर बताया है.

जो रूट पर क्या बोले पुजारा?

ESPNcricinfo में पुजारा से पूछा गया कि कौन सा ऐसा खिलाड़ी हैं जो कि उनसे बेहतर स्पिनर्स को खेलता है. उन्हें कई नाम दिए गए. जब इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट का नाम आया तो पुजारा ने कहा,

शायद.

इसके बाद पुजारा के सामने विराट कोहली का नाम आया. कोहली के नाम पर पुजारा ने कहा,

मैं कहूंगा कि आंकड़ों के लिहाज से वो स्पिन का अच्छा खिलाड़ी है. उनके नंबर भी यह साबित करते हैं.

स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के नाम आने पर पुजारा ने कहा,

उन्होंने भारत के खिलाफ रन बनाए हैं. उनके नंबर अच्छे हैं. जब स्पिन की बात आती है तो मैं खुद की तुलना उनसे नहीं कर सकता लेकिन वो अच्छे खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें - भारत-इंग्लैंट टेस्ट सीरीज: बेन स्टोक्स पहले मैच में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे

पाकिस्तानी खिलाड़ी को बताया खुद से बेहतर

आखिरकार जब पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनिस खान का नाम आया तो पुजारा ने कहा,

मुझे यह कहना होगा कि वो मुझसे बेहतर थे.

स्पिनर्स के खिलाफ स्टार बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

यूनिस खान स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 151 पारियों में स्पिनर्स के खिलाफ 4449 रन बनाए हैं. उनका औसत 75.40 का रहा. वो स्पिनर्स के खिलाफ 59 बार आउट हुए. वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 151 पारियों में स्पिन के खिलाफ 55.46 के औसत से 3938 रन बनाए हैं. 

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 134 पारियों में 65.24 के औसत से 3784 रन बनाए हैं. वो 58 बार स्पिनर्स की गेंद पर आउट हुए हैं. स्मिथ के नाम 161 पारियों में 4083 रन हैं. उनका औसत 60.94 का रहा. मौजूदा समय में टेस्ट में सबसे सफल माने जाने वाले जो रूट ने 209 पारियों में 60.45 के औसत से 4957 रन बनाए हैं और वो 82 बार स्पिनर्स का शिकार बने हैं.

वीडियो: 'बड़े क्रिकेटर ने सन्यास लेने को कहा', करूण ने कमबैक के बाद किया खुलासा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement