The Lallantop
Advertisement

आर अश्विन पर लगा बॉल टैंपरिंग का आरोप खारिज, TNPL सीईओ ने कहा- सबूत नहीं दिए

मदुरै पैंथर्स टीम के मुताबिक, R Ashwin और उनकी टीम ने मैच के दौरान जिन तौलियों का इस्तेमाल किया उसमें कुछ केमिकल थे. इस कारण गेंद भारी हो गई और बल्ले के संपर्क में आने पर उससे मैटेलिक आवाज आ रही थी. हालांकि, TNPL के सीईओ ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

Advertisement
Ashwin, tnpl, cricket news
अश्विन TNPL में खेल रहे हैं. (Photo-TNPL)
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 10:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बॉल टैंपरिंग (R Ashwin Ball Tampering) के आरोपों से मुक्त हो गए हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) की टीम मदुरै पैंथर्स ने अश्विन और उनकी टीम डिनडिगुल ड्रैगन्स पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. फ्रेंचाइजी ने लीग को एक चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत की थी. इस पर आयोजकों ने मदुरै पैंथर्स से सबूत मांगा था. लेकिन, कोई ठोस सबूत नहीं होने के कारण आयोजकों ने डिनडिगुल ड्रैगन्स पर लगे सभी आरोप खारिज कर दिए हैं.

क्या लगा था आरोप?

मदुरै पैंथर्स और डिनडिगुल ड्रैगन्स के बीच 14 जून को मैच खेला गया था. पैंथर्स टीम के मुताबिक, अश्विन और उनकी टीम ने मैच के दौरान जिन तौलियों का इस्तेमाल किया उसमें कुछ केमिकल थे. इस कारण गेंद भारी हो गई और बल्ले के संपर्क में आने पर उससे मैटेलिक आवाज आ रही थी. Cricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, मामले पर संज्ञान लेते हुए TNPL ने जांच की, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं होने के कारण उन्होंने इसे खारिज कर दिया.

क्या बोले TNPL के सीईओ? 

TNPL के सीईओ प्रसन्ना कानन ने मामले को लेकर कहा कि डिटेल्ड रिव्यू के बाद बॉल टैंपरिंग का कोई सबूत नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा, 

जिन तौलियों का प्रयोग किया गया था वो TNCA की ओर से इश्यू की गई थीं. ये दोनों ही टीमों के लिए एक समान उपलब्ध थीं. अंपायर और मैच रेफरी वाली प्लेइंग कंट्रोल टीम पूरे मैच के दौरान इस पर नजर बनाए हुए थी. मैच के दौरान ऐसी कोई चिंता व्यक्त नहीं की गई थी. और न ही सबूत अब तक दिए गए हैं. ये सारे आरोप काल्पनिक लग रहे हैं.  

उन्होंने आगे कहा, 

अगर फ्रेंचाइज के पास कोई भी विश्वसनीय और सत्यापन के लायक सबूत हों, तो वो 17 जून को दोपहर 3 बजे तक स्वतंत्र जांच आयोग के लिए फॉर्मल रिक्वेस्ट कर सकते हैं. साथ ही सहायक सामग्री (वीड‍ियो या फोटोग्राफ‍िक सबूत) पेश कर सकते हैं.

अगर मदुरै अपने आरोपों के लिए सबूत देने में विफल रहता है, तो उसे TNCA आचार संहिता और परिचालन नियमों के तहत प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : ICC Women's World Cup 2025 का शेड्यूल आया, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच 

इस रिपोर्ट के अनुसार, कानन ने मेल कर जानकारी दी है कि मदुरै फ्रेंचाइजी ने मैच खत्म होने के 24 घंटे से अधिक समय बाद शिकायत दर्ज कराकर प्रक्रिया का उल्लंघन किया. मदुरै ने TNCA के मानद सचिव के सामने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई. इस कारण यह 'अस्वीकार्य' हो गई. लेकिन, ‘पारदर्शिता और निष्पक्षता’ के कारण TNPL ने इसे मानद सचिव और डिंडीगुल फ्रेंचाइजी को भेज दिया और इसकी समीक्षा की.

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए थे तौलिये

इस लीग में बारिश का बहुत ज्यादा खलल रहा है. ऐसा ही विवादित मैच में भी हुआ. सालेम में खेला गया मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ. मदुरै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए. अश्विन एक भी विकेट नहीं ले सके थे. बारिश को देखते हुए ही तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने दोनों टीमों को गेंद को सुखाने के लिए तौलिए दिए थे, लेकिन इसका इस्तेमाल अंपायर के सामने ही किया जा सकता था.

वीडियो: कोहली और रोहित के टीम में न होने पर रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement