The Lallantop
Advertisement

ट्रेविस हेड चले मगर वरुण ने खेल कर दिया, इस बार नहीं होगा ‘खड़ा हूं आज भी..’

Travis Head ODI क्रिकेट में पहले 10 ओवर के अंदर पहली बार किसी स्पिनर की गेंद पर आउट हुए हैं. हेड ने अपनी पारी में 33 गेंदों में 39 रन बना पाए. पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए.

Advertisement
Champions Trophy 2025 Travis Head gets out early Varun Chakravathy
Head ने अपनी पारी में 33 गेंदों में 39 रन पाए. पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
4 मार्च 2025 (Updated: 4 मार्च 2025, 07:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रेविस हेड (Travis Head). इंडियन टीम के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी. Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मैच में हेड की किस्मत ने आखिरकार उनका साथ छोड़ा. कई बार आउट होते-होते बचने वाले हेड फाइनली आउट हुए.

मैच की पहली बॉल पर ट्रेविस हेड को एक जीवनदान मिला. मोहम्मद शमी की बॉल ने उनके बल्ले का किनारा लिया. बॉल सीधे शमी की तरफ ही गई. पर वो उसे कलेक्ट नहीं कर पाए. हालांकि, ये हाफ चांस था. फॉलोथ्रू में ऐसे कैच आसान नहीं होते. पारी के दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल पर हेड स्क्वायर लेग पर कैच आउट होते-होते बचे.

इसके बाद पारी के चौथे ओवर में हेड ने पंड्या को आड़े हाथों ले लिया. ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. इसके अगले ही ओवर में शमी भी नहीं बचे. हेड ने शमी को लगातार तीन चौके लगाए. 8वें ओवर में कुलदीप यादव को हेड ने एक छक्का लगाया. पर ये सब ज्यादा देर तक नहीं चलना था.

पारी का 9वां कराने आए वरुण चक्रवर्ती. पहली बॉल पर स्मिथ ने एक रन लिया. और दूसरी बॉल हेड का विकेट आ गया. वरुण की टॉस अप डिलिवरी को हेड ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की. लेकिन बॉल सिर्फ ऊंची गई, उसमें दूरी नहीं थी. शुभमन गिल ने दौड़ लगाकर शानदार कैच पकड़ा.

पहले 10 ओवर में पहली बार स्पिनर ने आउट किया

हेड ने अपनी पारी में 33 गेंदों में 39 रन बना पाए. पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. यहां एक बात गौर करने वाली है. हेड ODI क्रिकेट में पहले 10 ओवर के अंदर पहली बार किसी स्पिनर की गेंद पर आउट हुए हैं. पहले 10 ओवर में उन्होेंने कुल 117 गेंदें स्पिनर्स की खेली हैं. और 135 रन बनाए हैं.

सेमीफाइनल में इंडियन टीम बॉलिंग कर रही है

सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस टीम के साथ उतरी थी, उसी टीम के साथ वो ये मैच खेल रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. कूपर कोनोली को मैथ्यू शॉर्ट की जगह लाया गया है. तनवीर सांघा स्पेंसर जॉनसन की जगह खेल रहे हैं.

वीडियो: रोहित शर्मा को कांग्रेस प्रवक्ता ने 'मोटा' कहा, लल्लनटॉप के न्यूजरूम में क्या चर्चा हुई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement