The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Champions Trophy South africa beat afg as Rahmat Shah played a brilliant inning

अफगानिस्तान एकतरफा मैच हार गया, लेकिन एक प्लेयर ने दिल जीत लिया!

Champions Trophy 2025: South Africa ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को आसानी से हरा दिया. मैच में अफगानिस्तान के बैटर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे.

Advertisement
AFG vs SA, ODI, Champions Trophy
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रहमत शाह ने बेहतरीन पारी खेली (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
21 फ़रवरी 2025 (Updated: 21 फ़रवरी 2025, 10:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान (South Africa Beat Afghanistan) को आसानी से हरा दिया. 21 फरवरी को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 107 रनों से जीत हासिल की. अफगानिस्तान के बैटर्स साउथ अफ्रीका की धारदार बॉलिंग अटैक के आगे बिल्कुल बेबस नजर आए. सिवाय रहमत शाह (Rahmat Shah) के.

रहमत शाह ने 92 बॉल्स पर 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा. उनका पारी बेहतरीन इसलिए क्योंकि उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई और बैटर 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया. रहमत के इस पारी की अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी तारीफ की. उन्होंने कहा,

रहमत ने जबरदस्त खेल दिखाया और मुश्किल हालात में शानदार पारी खेली. 

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. 28 रन के स्कोर पर टोनी जॉर्जी आउट हो गए. उन्होंने मोहम्मद नबी ने आउट कर दिया. इसके बाद रयान रिकेल्टन और कप्तान तेम्बा बवुमा ने मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला. दोनों के बीच 129 रनों की पार्टनरशिप हुई. बवुमा 58 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रयान रिकेल्टन 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं वान डर डुसें ने 46 गेंदों पर 52 रन बनाए. आखिरी के ओवर्स में एडन मार्क्रम ने 36 बॉल्स पर 52 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा दो विकेट्स लिए.

ये भी पढ़ें: 'कैच तो मेरा भी...' राहुल को मिला बेस्ट फील्डर वाला मेडल तो क्या बोल गए शमी?

316 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. 50 रन के स्कोर पर टीम के 4 प्लेयर्स पवेलियन लौट गए. इसके बाद भी रहमत शाह ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. रहमत शाह के अलावा अफगानिस्तान का कोई भी प्लेयर 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया. पूरी टीम 43.3 ओवर्स में 208 रन पर सिमट गई. कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन जबकि मुल्डर और एनगिडी ने दो-दो विकेट्स लिए. 

वीडियो: चैंपियंस ट्राफी से पहले इन तीन प्लेयर्स को लेकर भिड़े गौतम गंभीर और अजित आगरकर!

Advertisement