The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Champions Trophy 2025 Glenn Phillips virat kohli catch india vs new zealand

चीते की फुर्ती से पकड़ा कैच, ग्लेन फिलिप्स की ये फील्डिंग देख कोहली फैंस माथा पीट लेंगे!

Glenn Phillips catch Virat Kohli : मैच में न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने जो किया वो आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. पर क्या याद रखा जाएगा? फिलिप्स का कैच. वो भी दुनिया के बेस्ट बैटर्स में से एक, विराट कोहली का.

Advertisement
Champions Trophy 2025 Glenn Phillips virat kohli catch india vs new zealand
कोहली ने 11 रन बनाए. (फोटो- X/AP)
pic
प्रशांत सिंह
2 मार्च 2025 (Updated: 2 मार्च 2025, 05:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत वर्सेज न्यूजीलैंड. Champions Trophy 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच. वैसे तो ये मैच सेमीफाइनल के मैच तय करने के लिए खेला जा रहा है. लेकिन मैच में न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips catch Virat Kohli) ने जो किया वो आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. पर क्या याद रखा जाएगा? फिलिप्स का कैच. वो भी दुनिया के बेस्ट बैटर्स में से एक, विराट कोहली का. इस कैच की चर्चा पूरे क्रिकेटिंग जगत में है.

दरअसल, मैच में न्यूजीलैंड के कैप्टन मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. इंडियन टीम की शुरुआत सही नहीं रही. 6 ओवर में 24 रन के भीतर टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए थे. रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए. और शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए. 7वें ओवर की तीसरे गेंद पर विराट कोहली ने मैट हेनरी को पॉइंट के ऊपर से चौका मारा. पॉइंट पर फील्डर थे ग्लेन फिलिप्स. लेकिन कोहली का शॉट उनके ऊपर से निकल गया.

अगली बॉल पर कोहली ने फिर से उसी एरिया में शॉट लगाया. इस बार शॉट काफी तेज था. बॉल पॉइंट पर खड़े फिलिप्स के दाहिने हाथ की तरफ गई. और फिलिप्स ने डाइव लगा दी. और बॉल उनके हाथ में थी. कोहली के लिए ये अचंभे से कम नहीं था. पर वो आउट हो चुके थे. कोहली ने 11 रन बनाए. फिलिप्स का रिएक्शन वैसा ही था, जैसा हमेशा होता है. लेकिन असली रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले.

स्काई स्पोर्ट्स ने X पर पोस्ट में लिखा,

“GLENN PHILLIPS THAT IS OUTRAGEOUS. Virat Kohli and the crowd are STUNNED.”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने X पर लिखा,

“जो भी कहते थे कि कीवी उड़ नहीं सकती, उन्होंने कभी ग्लेन फिलिप्स को फील्ड पर नहीं देखा.”

आइसलैंड क्रिकेट ने अपने X हैंडल पर लिखा,

“ग्लेन फिलिप्स अब निश्चित रूप से दुनिया के सबसे अच्छे फील्डर वाली चर्चा में शामिल हो गए हैं.”

इंग्लैंड के एक्स-क्रिकेटर और कॉमेंटेटर माइकल वॉन ने लिखा,

“Wow .. Glenn Phillips .. 🚀”

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने X पोस्ट में लिखा,

“ग्लेन फिलिप्स दुनिया के सबसे अच्छे फील्डर हैं. और हां, कीवी उड़ सकते हैं.”

ये तो रही रिएक्शन की बात. अब आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का ये मैच टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के मैचों को तय करेगा. जो टीम ये मैच हारेगी वो सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. वहीं जीतने वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना होगा.

वीडियो: Champions Trophy: विराट कोहली के शतक पर उछल पड़े रोहित शर्मा?

Advertisement