अफगानिस्तान के प्लेयर्स सब सही कर रहे थे, इन दो 'कांड' ने इनकी कहानी गड़बड़ कर दी!
Champions Trophy 2025: 274 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को तेज शुरुआत मिली. पारी के दूसरे और तीसरे ओवर में 14-14 रन बने. चौथे ओवर की पहली गेंद पर वो हुआ, जिसे अफगानिस्तानी फैन्स ‘पाप’ कहेंगे.

Champions Trophy 2025 में ग्रुप B का मैच. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच टूर्नामेंट की एक सेमीफाइनल टीम डिसाइड करेगा. मैच में पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 273 रन स्कोर किए. अफगानी प्लेयर्स ने पहली पारी में लगभग सब कुछ ठीक किया. लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया बैटिंग करने आई, अफगानिस्तान की टीम ने पहले 10 ओवर में ही मैच हारने वाला काम कर दिया.
274 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को तेज शुरुआत मिली. पारी के दूसरे और तीसरे ओवर में 14-14 रन बने. चौथे ओवर की पहली गेंद पर वो हुआ, जिसे अफगानिस्तानी फैन्स ‘पाप’ कहेंगे. टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का कैच गिरा दिया. वही हेड जिन्होंने इंडियन टीम को 2023 के वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने से रोका था. बहरहाल कैच छूटा तो हेड ने ओवर की अगली ही बॉल पर छक्का लगाया. जले पर नमक.
अफगानिस्तान की टीम इस घाव से उबर ही पाती, कि पांचवें ओवर की पहली गेंद पर एक और कांड हो गया. टीम ने मैथ्यू शॉर्ट का भी कैच ड्रॉप कर दिया. हालांकि, शॉर्ट दो गेंद बाद कैच आउट हो गए. उन्होंने 15 गेंद में 20 रन बनाए. लेकिन हेड डटे रहे.
12 ओवर 5 गेंदों के बाद मैच में बारिश की रुकावट आने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे. हेड 40 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान स्टीवन स्मिथ 19 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं.
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 41 रन बनाने वाले और पांच विकेट लेने वाले अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को जमकर धुना. उमरज़ई ने 63 गेंदों में 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और एक चौका भी लगाया. उमरज़ई का स्ट्राइक रेट पारी के दौरान 106 से भी ज्यादा का रहा.
उमरज़ई के अलावा अफगानिस्तान के बैटर सिद्दिकउल्लाह अटल ने भी शानदार बैटिंग की. अटल ने 95 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं इब्राहिम ज़दरान ने 22, हशमतुल्लाह शाहिदी ने 20 और राशिद खान ने भी 19 रनों की पारी खेली.
मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट्स अपने नाम किए. बेन ने 9 ओवरों में 47 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा नाथन एलिस और ग्लेन मैक्वेल को भी एक-एक विकेट मिला.
वीडियो: Champions Trophy: बांग्लादेश-पाकिस्तान का मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान की मौज ले ली

.webp?width=60)

