The Lallantop
Advertisement

गिल को आउट कर अबरार ने दिखाई 'दादागिरी', लोग बोले- 'कुछ घंटो बाद...'

Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान के लेग स्पिनर Abrar Ahmed ने Shubman Gill को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने जो रिएक्शन दिया, उसको लेकर उनकी खूब खिंचाई हो रही है.

Advertisement
champions trophy 2025 abrar ahmed standoff shubman gill on out
शुभमन गिल को आउट करने पर पवेलियन की तरफ जाने का इशारा करते अबरार अहमद.(तस्वीर:AP)
pic
शुभम सिंह
23 फ़रवरी 2025 (Updated: 23 फ़रवरी 2025, 09:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच (India Vs Pakistan Live) में टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है.  रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill), दोनों ओपनर के पवेलियन जाने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को बखूबी संभाल लिया है. पहले बॉलर्स और फिर बैटर्स ने कमाल किया है. हालांकि,  इन सबके बीच गिल का ऑउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा.

पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने शुभमन गिल को 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. अबरार की गेंद सही जगह पर टप्पा खाई और शुभमन जबतक कुछ समझ पाते, गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी. गिल से उम्र में एक साल बड़े अबरार ने उन्हें ऑउट करने के बाद ‘वापस जाने’ का लुक दिया. दोनों हाथ बांधे अबरार गिल के करीब जाकर खड़े हो गए और उन्हें पवेलियन जाने की तरफ इशारा किया. 

अबरार के लुक पर लोगों के रिएक्शन

अबरार के इस ‘अंदाज’ पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने आप को रोक नहीं सके. मिस्टर वर्मा नाम के एक यूजर ने शुभमन और अबरार की फोटो शेयर करके लिखा,

शुभमन गिल को आउट करने के बाद आँखे दिखाता एक पाकिस्तानी अबोध बालक अबरार.

अशरफ अंसारी नाम के यूजर ने गिल की तारीफ करते हुए लिखा,

गिल को आउट करने के बाद अबरार अहमद का एग्रेशन देखने लायक था, लेकिन सामने किंग कोहली हों तो ज्यादा एग्रेशन करियर भी खा सकता है!

वहीं, हर्षराज नाम के यूजर ने लिखा,

कुछ घंटों बाद वो पूरे पाकिस्तान के साथ रोएगा.

गिल को आउट करने पर अबरार के लुक पर यूजर की प्रतिक्रिया
गिल को आउट करने पर अबरार के लुक पर यूजर की प्रतिक्रिया.

 

जिया उल हक नाम के यूजर ने अबरार की हरकत पर लिखा,

मैं देखना चाहता हूं कि मैच जीतने पर गिल भी अबरार को इसी तरह का रिएक्शन दें.

गिल को आउट करने पर अबरार के लुक पर यूजर का रिएक्शन.
गिल को आउट करने पर अबरार के लुक पर यूजर का रिएक्शन.
 

यह भी पढ़ें:जब चले कोहली का बल्ला, टूटे रिकॉर्ड्स... अब सचिन और संगकारा को इस मामले में छोड़ा पीछे

टीम इंडिया मजबूत स्थिति में

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुना. टीम 49 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए. उन्होंने 76 गेंद में 62 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए. भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

वहीं, लक्षय का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत सधी हुई रही. टीम को पांचवें ओवर की छठी गेंद पर रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. वे 20 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे. इसके बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. शुभमन गिल 52 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 33 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 80 गेंदों पर 67 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, वहीं श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतक से चार रन दूर हैं. 

वीडियो: शुभमन गिल ने शतक जड़ा, न्यूजरूम में जोरदार बहस हो गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement