मुंबई इंडियंस ने IPL2023 के लीग स्टेज का अंत बेहतरीन जीत के साथ किया है. टीम नेअपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से पीटा. कप्तान रोहितशर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था. और अंत में उनका ये फैसला सही भीसाबित हुआ. देखें वीडियो.