The Lallantop
Advertisement

जब सारे बोलर्स जैक कालिस को हिला न पाए, तब अकरम ने कहकर झटका विकेट!

ब्रेट ली ने वसीम अकरम से जुड़ा क्या शानदार किस्सा बताया!

Advertisement
Wasim Akram
वसीम अकरम (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
15 जुलाई 2022 (Updated: 15 जुलाई 2022, 11:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को सुल्तान ऑफ़ स्विंग के नाम से भी जाना जाता है. उनके खिलाफ रन बनाने में दुनिया के हर बल्लेबाज को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. वसीम अकरम को यॉर्कर किंग भी कहा जाता है. उनके बारे में ये भी मशहूर था कि वो एक ओवर की सभी छह गेंदें यॉर्कर फेंक सकते हैं. अकरम की कमाल की गेंदबाजी से जुड़े तमाम किस्सों में से एक वाकया अब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने अपने यूट्यूब चैनल ब्रेट ली टीवी पर शेयर किया है.

दरअसल ये वाकया तब का है, जब ब्रेट ली IPL फ्रैंचाइज़ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते थे. और उस वक्त वसीम अकरम KKR के बोलिंग कोच हुआ करते थे. उस दौरान दिग्गज साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज जैक कालिस भी KKR टीम का हिस्सा थे. ब्रेट ली ने उस दौर से जुड़े एक किस्से के बारे में बताते हुए कहा,

‘एक बार KKR के नेट्स पर जैक कालिस बल्लेबाजी कर रहे थे. और मैं उनके खिलाफ़ गेंदबाजी कर रहा था. उस दौरान मैंने अपने बोलिंग कोच वसीम अकरम से पूछा कि कालिस को आउट करने के लिए वो क्या कर सकते हैं? इसपर अकरम ने मुझे मेरी सीम पोजीशन में कुछ बदलाव करने को कहा. इसके बाद मैंने कुछ बदलाव कर गेंदबाजी करने का ट्राई भी किया पर कालिस के खिलाफ इनका कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ.

कालिस लगातार बल्ले से दबाव बनाये हुए थे. और मैं उन्हें आउट करने में असफल ही रहा. मेरे अलावा बाकी सभी गेंदबाज भी कालिस को नई गेंद से नए विकेट पर गेंदबाजी करने में काफी संघर्ष कर रहे थे. इन सबके बाद हमारे बोलिंग कोच वसीम अकरम ने खुद मोर्चा संभालते हुए गेंद थामी. उन्होंने गेंद लेकर अपने कंधो को वार्मअप किया. उन्होंने सैंड शूज में ही गेंदबाजी की जिसमें कोई स्पाइक्स नहीं होते.

इस पर मैंने उनसे पूछा की वो क्या करने जा रहे? उन्होंने कहा कि मैं अगली चार गेंदें उन्हें खेलने दूंगा लेकिन पांचवीं गेंद पर वो आउट होंगे. इस पर मैंने यही प्रतिक्रिया दी, कि क्या ये सच में इतना आसान होगा?'

ब्रेट ली ने कालिस के खिलाफ़ वसीम अकरम की उन पांच गेंदों के बारे में बताते हुए कहा,

‘वसीम की पहली बॉल पर कालिस ने एक बड़ी स्माइल के साथ फ्लैट बैट से डिफेंसिव शॉट खेला. अगली बॉल पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इसके बाद तीसरी गेंद पर वसीम ने कुछ बदलाव करते हुए सीम की दिशा बदली और गेंद को स्विंग किया.

लेकिन फिर से कालिस ने डिफेंसिव शॉट खेला. अब आती है वसीम की पांचवी गेंद. इस गेंद को फेंकने से पहले उन्होंने मेरी तरफ आंख मारते हुए कहा वॉच दिस. इसके बाद उन्होंने गेंद को घुमाते हुए सीम पोजीशन को फर्स्ट स्लिप की ओर बदला और इसी के साथ उन्होंने कालिस का विकेट चटका दिया. इसके बाद मेरे मुंह से उनके लिए यही निकला- यू आर जीनियस!’

ब्रेट ली ने आगे कहा,

‘हम सब पूरे दिन खेलते रहे लेकिन जैक कालिस का विकेट हासिल नहीं कर सके. और वसीम ने बिना स्पाइक्स वाले जूते पहने, जो कहा वो अपनी पांच गेंदों में करके दिखाया.’

ब्रेट ली ने इस पूरे वाकये पर आगे कहा, 

‘अकरम के एक महान बॉलर होने के का कारण उनका तेज दिमाग है. आपने ऐसा बॉलर शायद ही देखा होगा जो एक अच्छा कप्तान भी हो. और एक महान लीडर भी. वसीम भाई ने बोलिंग को मजेदार बना दिया था. उन्होंने इसमें हमेशा उत्सुकता जोड़ी है. वो एक शानदार इंसान, एक बढ़िया कॉमेंटेटर और मेरे पसंदीदा शख़्स हैं.’

बता दें की ब्रेट ली ने IPL के छठें सीज़न में कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व बोलिंग कोच वसीम अकरम की जगह ली थी.

Joss Buttler ने Jasprit Bumrah की बोलिंग पर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement