The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Boxing Day Test MCG pitch curator explains why India were gives old Pitch for Practice

इंडिया को मिली 'घटिया' प्रैक्टिस पिच, सफाई में क्यूरेटर बोला- हमें पहले से!

बीते कुछ दिनों से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के साथ विवादों का मैच भी चल रहा है. इसी सिलसिले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर भारत को घटिया प्रैक्टिस पिच देने का आरोप लगा था. और अब इस पर सफाई आई है.

Advertisement
Rohit Sharma, Team India
MCG में अभ्यास के दौरान रोहित के घुटने में लगी थी चोट (AP, X/Cricbuzz)
pic
सूरज पांडेय
23 दिसंबर 2024 (Published: 02:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉक्सिंग डे टेस्ट में अभी कुछ दिन बाक़ी हैं. लेकिन इससे पहले, जैसी घटनाएं हो रही हैं लगता है कि यहां क्रिकेट की जगह बॉक्सिंग मैच ही हो जाएगा. क्रिकेटर्स और मीडिया के बीच शुरू हुआ बवाल अब प्रैक्टिस पिच तक पहुंच गया है. भारतीय क्रिकेट टीम को MCG में प्रैक्टिस के लिए घटिया और पुरानी पिच मिली. इस पर विवाद हुआ, अब MCG के क्यूरेटर ने इस घटना पर सफाई दी है.

MCG पिच क्यूरेटर मैट पेज के मुताब़िक प्रैक्टिस के लिए बनी विकेट्स, असली मैच विकेट्स से बहुत अलग होंगी. मीडिया से बात करते हुए पेज बोले,

'हमें इंडियन टीम का शेड्यूल बहुत पहले मिल गया था. लेकिन आमतौर पर हम मैच सेंट्रिक विकेट्स मैच से तीन दिन पहले देते हैं. यह सारी टीम्स पर लागू होता है.'

इससे पहले, दैनिक जागरण की रिपोर्ट का दावा था कि आउटडोर नेट्स में मिली प्रैक्टिस पिच से भारतीय खेमा नाखुश है. भारतीय टीम को यहां प्रैक्टिस के लिए चार पिच मुहैया कराई गई थीं. इनमें उछाल और गति, दोनों ही कम थे. ये पिचेज़ बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्रयोग होने वाली पिचेज़ से बहुत अलग थीं.

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिली सलाह- कहीं भी सफल हो जाएंगे, अगर…

दावा था कि इन पिचेज़ का प्रयोग बिग बैश की ट्रेनिंग के लिए होता है. इन पिचेज़ के पास ही घास और बढ़िया उछाल वाली पिचेज़ भी उपलब्ध थीं. लेकिन भारतीय टीम को इनका प्रयोग करने की इज़ाज़त नहीं मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, इन पिचेज़ को ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए तैयार किया गया था. यहां पर यही लोग प्रैक्टिस करेंगे.

इस दौरे पर टीम इंडिया की एक और शिक़ायत रही है. इन्हें नेट प्रैक्टिस के लिए खराब बोलर्स मुहैया कराए गए हैं. टीम मैनेजमेंट के लिए इन बोलर्स का कोई खास प्रयोग नहीं है. इस पिच पर प्रैक्टिस सेशन के बाद पेस बोलर आकाश दीप ने कहा था कि ये विकेट सफेद गेंद वाली क्रिकेट के लिए है. यहां बाउंस कम है, बल्लेबाजों के लिए गेंद छोड़ना आसान नहीं है.

ऐसी ही पिच पर प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के दो बल्लेबाज चोटिल भी हुए थे. रोहित शर्मा को बाएं घुटने में चोट लगी, जबकि केएल राहुल को भी हाथ में चोट की रिपोर्ट थी. बैटिंग के दौरान आकाश दीप भी चोटिल हुए थे. रोहित तो चोट के बाद प्रैक्टिस से ही बाहर हो गए. वह बहुत देर तक घुटने पर आइस पैक लगाकर बैठे रहे. बाद में उन्होंने इस दिन कोई प्रैक्टिस नहीं की.

वीडियो: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच क्या है? इसके नाम के पीछे की कहानी और इतिहास समझिए

Advertisement