The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ajinkya rahane backs Sanju Samson despite golden duck in IND vs NZ 3rd T20I

ईशान किशन को टीम में नहीं चाहते अजिंक्य रहाणे, इसकी वजह भी साफ़ बताई है

तिलक वर्मा फिलहाल चोटिल हैं और अभी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं. हालांकि उनकी वापसी होती है तो किसी को बाहर बैठना होगा. अब सवाल यह है कि वह खिलाड़ी संजू सैमसन होंगे जो फॉर्म में नहीं हैं या फिर ईशान किशन जो वापसी करते ही रंग में दिखे हैं.

Advertisement
ishan kishan, sanju samson, sporte news
ईशान किशन इस समय अच्छी लय में है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
26 जनवरी 2026 (Updated: 26 जनवरी 2026, 02:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय बल्लेबाज संजू सैसमन (Sanju Samson) के लिए समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. उन्हें टी20 में ओपनिंग का मौका तो मिला लेकिन उनका बल्ला नहीं चल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 में वह फ्लॉप रहे. पहले मुकाबले में 10 रन तो दूसरे में 6 रन बनाकर चलते बने. अब उन्हें टीम से बाहर करने की डिमांड उठने लगी है. जहां कई दिग्गज खिलाड़ी ईशान किशन की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म के बावजूद संजू सैमसन को बैक कर रहे हैं.

रहाणे ने संजू सैमसन को क्यों किया सपोर्ट?

तिलक वर्मा फिलहाल चोटिल हैं और अभी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं. हालांकि उनकी वापसी होती है तो किसी को बाहर बैठना होगा. अब सवाल यह है कि वह खिलाड़ी संजू सैमसन होंगे जो फॉर्म में नहीं हैं या फिर ईशान किशन जो वापसी करते ही रंग में दिखे हैं. रहाणे चाहते हैं कि ईशान किशन को बाहर बैठाया जाए.  उन्होंने क्रिकबज से कहा,

जब तिलक वर्मा वापस आएंगे, तो मेरी तरफ से ईशान किशन को बाहर बैठाया जाएगा. संजू सैमसन, अगर वो अगले दो टी20 मैचों में एक भी रन नहीं बनाते हैं, तब भी मैं उनका साथ दूंगा. मुझे पूरा यकीन है कि मैनेजमेंट और कप्तान, संजू सैमसन का साथ देंगे. वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्हें बस खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है. उनमें खेल और काबिलियत दोनों हैं. इस फॉर्मेट में कभी-कभी आपका प्रदर्शन खराब भी हो सकता है, लेकिन कोई बात नहीं. बात हमेशा अपने आत्मविश्वास की होती है, मैदान पर खुलकर खेलने की और खुद पर भरोसा रखने की होती है.

संजू सैमसन के ओपनिंग जोड़ीदार अभिषेक शर्मा तो हर मैच में रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. तीन मैचों में वह दो अर्धशतक लगा चुके है और वह भी 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से. हालांकि रहाणे इस तुलना से खुश नहीं है. उन्होंने कहा,

उनकी तुलना अभिषेक शर्मा से न करें, जो दूसरे छोर पर हैं. संजू सैमसन की क्षमता अलग है. उन्हें मैदान पर उतरकर अपनी पुरानी पारियों और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेली गईं पारियों के बारे में सोचना चाहिए. सिर्फ मैदान पर उतरकर खुलकर खेलने से ही वह फॉर्म में वापस आ जाएंगे. शायद 15 गेंदों में 25 या 20 गेंदों में 35 रन भी ठीक रहेंगे. लेकिन थोड़ा समय लेकर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजी करना और फिर खेल को आगे बढ़ाना उनके लिए आदर्श रहेगा.

हरभजन सिंह भी चाहते हैं कि संजू सैमसन को और मौके दिए जाएं. उन्होंने कहा,

संजू रन नहीं बना पा रहा है. मुझे उम्मीद है कि उसे एक-दो मौके और दिए जाएंगे. उसके लिए रन बनाना जरूरी है, न सिर्फ उसके आत्मविश्वास के लिए, बल्कि टीम के आत्मविश्वास के लिए भी. लेकिन, अगर रन नहीं बनते हैं, तो यह स्वाभाविक है कि ईशान किशन जल्द ही ओपनिंग करने उतरेगा.

ईशान किशन की शानदार वापसी

ईशान किशन की बात करें तो 2023 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. इसके बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में ऐसा प्रदर्शन किया जिसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता. ईशान ने झारखंड को उसका पहला SMAT खिताब जिताया और सीजन में 197 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए, जिसने उनकी टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खोले. इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें तुरंत मिला और उन्हें सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में शामिल कर लिया गया.

वीडियो: ईशान किशन की तारीफ में क्या बोले आर अश्विन?

Advertisement

Advertisement

()