The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI will not give ticket refund hosting matches in North India during winters after Lucknow ODI

BCCI नहीं देगा लखनऊ में रद्द हुए T20 मुकाबले के टिकट का रिफंड!

कोहरे के कारण मैच रद्द होने पर बोर्ड को घेरा गया था. लोगों का कहना था कि बोर्ड को ठंड में लखनऊ में मैच नहीं कराना चाहिए था. बोर्ड ने इसको लेकर भी अपना जवाब दिया है.

Advertisement
ind vs sa, cricket news, lucknow fog
भारत टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
18 दिसंबर 2025 (Published: 09:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चौथा टी20 मैच रद्द हो गया. फॉग के कारण टॉस भी नहीं हो सका. मैच रद्द होने के बाद लोग BCCI से टिकट के पैसे वापस मांगने लगे. हालांकि, ऐसा होगा नहीं. बोर्ड ने साफ कर दिया कि रिफंड करना उनके हिस्से का काम नहीं है. अगर पैसे वापस भी करने होंगे तो यह काम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए (UPCA) करेगा. साथ ही उन्होंने मैच रद्द होने को लेकर बीसीसीआई की हुई फजीहत पर भी बात की.

BCCI नहीं देगा रिफंड

बोर्ड के सचिव देवजीत सैकया से जब रिफंड को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा,

यह राज्य क्रिकेट संघ, यानी यूपीसीए के अधिकार क्षेत्र में आता है. इस मैच की मेजबानी यूपीसीए कर रहा है. इसलिए, वे आपको इस बारे में बता सकते हैं. टिकट से संबंधित सभी काम राज्य संघ की ओर से किए जाते हैं. BCCI उन्हें केवल मेजबानी का अधिकार देता है. ये सभी चीजें राज्य संघ के अधिकार क्षेत्र में आती हैं.

देवजीत ने बताया क्यों लखनऊ में कराया मैच

कोहरे के कारण मैच रद्द होने पर बोर्ड को घेरा गया था. लोगों का कहना था कि बोर्ड को ठंड में लखनऊ में मैच नहीं कराना चाहिए था. जब सैकया से इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा,

नहीं, यह एक अप्रत्याशित मौसम की स्थिति है. आमतौर पर जनवरी के महीने में इस तरह का मौसम होता है. पहली बात तो यह है कि इस बार यह काफी जल्दी है. दूसरी बात, कुछ दिन पहले ही धर्मशाला में हमारा एक मैच था. धर्मशाला काफी ठंडा स्थान है. इसलिए आप कोहरे और बारिश का अनुमान नहीं लगा सकते. आजकल क्रिकेट पूरे साल चलने वाला इवेंट है, और हमें मैच कराने ही होते हैं.

यह भी पढ़ें- कॉन्वे ने कप्तान लैथम के साथ रचा इतिहास, रोहित-मयंक का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा 

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

जनवरी के महीने में नॉर्थ इंडिया में कोहरे के कारण को देखते हुए, हमने अपने घरेलू क्रिकेट मैचों के शेड्यूल में पहले ही बदलाव कर दिया था. इसलिए उत्तरी भारत में रणजी ट्रॉफी मैचों के बीच काफी गैप है. यदि आप हमारा शेड्यूल देखें, तो हमने रणजी ट्रॉफी मैचों को दो पार्ट में बांटा है. जनवरी के पहले भाग में, पिछले साल से ही हम नॉर्थ इंडिया में कोई मैच नहीं रख रहे हैं. लखनऊ की घटना एक असाधारण मौसम की स्थिति है.

भारत टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है और 19 दिसंबर का मैच इस साल का आखिरी मैच होगा. इसके बाद 11 जनवरी से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी.

वीडियो: शुभमन गिल को संजय बांगर ने क्या सलाह दी?

Advertisement

Advertisement

()