The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI mulling for performance based variable payment methods for Indian Cricket Team

बुरा खेले तो कटेगी जेब, BCCI ला रहा है कॉर्पोरेट वाली पेमेंट स्कीम!

पहले न्यूज़ीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को जमकर कूटा. इस कुटाई के दौरान कुछ प्लेयर्स के प्रदर्शन की खूब आलोचना हुई. इसी को देखते हुए BCCI अब पेमेंट पॉलिसी में भी कुछ बदलाव करने पर विचार कर रहा है.

Advertisement
Team India, BCCI
BCCI लाएगी पेमेंट की नई स्कीम?
pic
सूरज पांडेय
14 जनवरी 2025 (Published: 01:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत की बुरी हार हुई. और इस हार के बाद हुई रिव्यू मीटिंग. अब इस मीटिंग की डीटेल्स छन-छनकर बाहर आ रही हैं. ऐसी ही एक डीटेल का दावा है कि BCCI अब परफ़ॉर्मेंस बेस्ड पेमेंट स्ट्रक्चर लाने पर विचार कर रही है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजित आगरकर मौजूद थे. एक्सप्रेस के मुताबिक, इस नए स्ट्रक्चर के जरिए BCCI चाहती है कि प्लेयर्स और जिम्मेदारी उठाएं. और अगर जरूरी हो, तो उनकी परफ़ॉर्मेंस के आधार पर उनकी सैलरी भी कटे. यह सिस्टम कॉर्पोरेट द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए बनाए गए अप्रेज़ल सिस्टम पर आधारित होगा. इस सिस्टम के मुताबिक अगर परफ़ॉर्मेंस अच्छी नहीं रही, तो इसका प्लेयर की कमाई पर सीधा असर पड़ेगा. एक सोर्स ने इस बारे में कहा,

'तमाम सुझावों में एक ये भी था कि प्लेयर्स को जिम्मेदार ठहराया जाए. और अगर उनकी परफ़ॉर्मेंस, उम्मीदों के मुताबिक ना रहे, तो उनके पैसे काटे जाएं.'

बता दें कि बीते ही साल BCCI ने टेस्ट प्लेयर्स के लिए इंसेंटिव अनाउंस किए थे. इसके मुताबिक हर सीज़न 50 परसेंट से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर्स को हर गेम के 30 लाख रुपये अलग से मिलेंगे. अगर कोई प्लेयर 75 परसेंट या इससे ज्यादा टेस्ट मैचेज़ का हिस्सा रहता है, तो ये रक़म 45 लाख हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: यशस्वी या ऋषभ, टीम इंडिया के अगले कप्तान पर भिड़ गया है मैनेजमेंट!

यह बोर्ड द्वारा प्लेयर्स को टेस्ट क्रिकेट के लिए आकर्षित करने के लिए शुरू की गई योजना थी. बोर्ड ने इसके लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. T20 के लिए प्लेयर्स का बढ़ता रुझान देखते हुए बोर्ड चाहता है कि लोग रेड बॉल क्रिकेट में भी इंट्रेस्ट दिखाएं.

इस रिव्यू मीटिंग में एक और विषय पर चर्चा हुई. कहा गया कि कुछ प्लेयर्स टेस्ट क्रिकेट को महत्व नहीं दे रहे हैं. और उनके इंटेंट में भी कमी है. ये लोग सफेद गेंद की क्रिकेट में ज्यादा इंट्रेस्टेड हैं. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि बोर्ड को इस विषय पर कुछ करना चाहिए. जिससे ये पक्का हो सके कि आने वाली पीढ़ी टेस्ट क्रिकेट में इंट्रेस्ट दिखाए. और भारतीय टेस्ट कैप का सम्मान करे.

वीडियो: जय शाह को ICC का चेयरमैन इस कारण चुना गया! पूरी बात पता चल गई

Advertisement

Advertisement

()